scriptPrivate finance company absconds with money in the name of giving loan | लोन देने के नाम पर निजी फाइनेंस कंपनी राशि लेकर फरार, सैंकड़ो ग्राहक लालच में फंसकर गंवा बैठे रुपए | Patrika News

लोन देने के नाम पर निजी फाइनेंस कंपनी राशि लेकर फरार, सैंकड़ो ग्राहक लालच में फंसकर गंवा बैठे रुपए

locationधौलपुरPublished: Sep 16, 2023 07:06:55 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

dholpur,राजाखेड़ा. कस्बा में लगभग दो माह पहले एक निजी फाइनेंस कंपनी ने कार्यालय बनाया था। जिसका क्षेत्र में काफी प्रचार किया। तो ग्राहको का जुडऩा शुरू हो गया। लेकिन दो महीने बाद कंपनी यहां पर कार्यालय से सामान लेकर फरार हो गई। जिसके बाद ग्राहको ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।

Private finance company absconds with money in the name of giving loan, hundreds of customers lost money due to greed
dholpur,राजाखेड़ा. कस्बा में लगभग दो माह पहले एक निजी फाइनेंस कंपनी ने कार्यालय बनाया था। जिसका क्षेत्र में काफी प्रचार किया। तो ग्राहको का जुडऩा शुरू हो गया। लेकिन दो महीने बाद कंपनी यहां पर कार्यालय से सामान लेकर फरार हो गई। जिसके बाद ग्राहको ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.