scriptरीट परीक्षा के लिए स्थापित किए नियंत्रण कक्ष कंट्रोल रूम 05642-220033 पर होगा समस्या समाधान | Problem solving will be done at Control Room 05642-220033 set up for R | Patrika News

रीट परीक्षा के लिए स्थापित किए नियंत्रण कक्ष कंट्रोल रूम 05642-220033 पर होगा समस्या समाधान

locationधौलपुरPublished: Sep 20, 2021 09:14:09 am

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. आगामी 25 सितम्बर को आयोजित रीट परीक्षा के लिए जिला एवं उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि रीट परीक्षा के लिए जिले में 88 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 40 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों के आवागमन,

 Problem solving will be done at Control Room 05642-220033 set up for REET exam

रीट परीक्षा के लिए स्थापित किए नियंत्रण कक्ष कंट्रोल रूम 05642-220033 पर होगा समस्या समाधान

रीट परीक्षा के लिए स्थापित किए नियंत्रण कक्ष कंट्रोल रूम 05642-220033 पर होगा समस्या समाधान

धौलपुर. आगामी 25 सितम्बर को आयोजित रीट परीक्षा के लिए जिला एवं उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि रीट परीक्षा के लिए जिले में 88 परीक्षा केन्द्रों पर लगभग 40 हजार अभ्यर्थी भाग लेंगे। परीक्षा के मद्देनजर अभ्यर्थियों के आवागमन, ठहराव एवं भोजन व्यवस्थाओं में सहायता प्रदान करने के के लिए नोडल विभाग शिक्षा विभाग तथा अन्य प्रशासनिक व सहयोगी विभागों के स्तर पर समन्वय स्थापित करने के लिए जिला स्तर पर 24 गुणा 7 नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष में प्रभारी भूपेश गर्ग बाल विकास परियोजना अधिकारी तथा सहप्रभारी विपिन कुमार व्याख्याता पुरैनी धौलपुर एंव मांगीलाल आर्य सहायक लेखाधिकारी आईसीडीएस रहेंगे। इसका दूरभाष नम्बर 05642-220033 रहेगा। इसी प्रकार उपखण्ड स्तर पर भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। उपखंड अधिकारी भारती भारद्वाज ने बताया कि कंट्रोल रूम प्रभारी बलबीर सिंह व रामसेवक गर्ग राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय सरानीखेड़ा को लगाया है। जिनके मोबाइल नम्बर 8239190220 रहेंगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो