scriptदोपहर 12 बजे बाद कोई भी मिलेगा सडक़ों पर तो किया जाएगा क्वारंटीन | Quarantine will be done on the roads after 12 in the afternoon. | Patrika News

दोपहर 12 बजे बाद कोई भी मिलेगा सडक़ों पर तो किया जाएगा क्वारंटीन

locationधौलपुरPublished: May 03, 2021 09:25:35 pm

Submitted by:

Naresh

बाड़ी. उपखंड प्रशासन द्वारा महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के प्रथम दिन सोमवार को शहर सहित उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। आमजन से घरों में ही रहने की अपील की। एसडीएम राधेश्याम मीणा ने स्पष्ट शब्दों में लोगों को बताया कि यदि दोपहर 12 बजे के बाद कोई भी सडक़ों पर बेवजह घूमते हुए मिला तो उसे 14

Quarantine will be done on the roads after 12 in the afternoon.

दोपहर 12 बजे बाद कोई भी मिलेगा सडक़ों पर तो किया जाएगा क्वारंटीन

दोपहर 12 बजे बाद कोई भी मिलेगा सडक़ों पर तो किया जाएगा क्वारंटीन
उपखंड अधिकारी और पुलिस के जवानों ने की शहर में हर गली और बाजार में समझाइश
-करीब 4 घंटे तक सडक़ों पर ही पैदल किया अधिकारियों ने मार्च
बाड़ी. उपखंड प्रशासन द्वारा महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा के प्रथम दिन सोमवार को शहर सहित उपखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया। आमजन से घरों में ही रहने की अपील की। एसडीएम राधेश्याम मीणा ने स्पष्ट शब्दों में लोगों को बताया कि यदि दोपहर 12 बजे के बाद कोई भी सडक़ों पर बेवजह घूमते हुए मिला तो उसे 14 दिन के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। ऐसे में जनता से अपील की जाती है कि घरों में रहें। मास्क लगाएं और सैनिटाइजर का उपयोग करें, क्योंकि कोरोना की भयावह स्थिति को खत्म करने के लिए बंदिशें जरूरी है। आम जनता इसमें सहयोग करती है तो जल्द ही कोरोना का संक्रमण नियंत्रित हो सकता है। जिसके लिए ही दोपहर 12 बजे बाद जीरो गतिविधि घोषित की है।
निगरानी दल प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया फ्लैग मार्च किला गेट से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ सरमथुरा रोड, बसेड़ी रोड, सदर बाजार, भारद्वाज मार्केट, हॉस्पिटल रोड, सैपऊ रोड सहित विभिन्न मार्गों पर पहुंचा। रास्ते में मिले लोगों से समझाइश कि उन्हें कर भेजा। साथ में अपील की कि कोई भी 12 बजे बाद घर से बाहर नहीं निकले। इसके अलावा उन्होंने बताया की जन अनुशासन पखवाड़े में प्रदेश सरकार ने कुछ सख्तियां बढ़ाई हंै। ऐसे में आम जनता से अपील की जाती है कि वे इसमें सहयोग करें। यदि नियमों की पालना नहीं की गई तो कार्रवाई की जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो