Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेस्टोरेंट पर छापा, घरेलू सिलेण्डरों का हो रहा था उपयोग

रसद विभाग की टीम ने शहर में बाड़ी रोड पर संचालित आशीर्वाद रेस्टोरेंट में छापामार कार्रवाई कर घेरलू सिलेण्डर जब्त किए। टीम ने कार्रवाई में 21 गैस सिलेंडरों को जब्त किया हैं। जिसमें 11 घरेलू और 10 व्यावसायिक सिलेंडर शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
रेस्टोरेंट पर छापा, घरेलू सिलेण्डरों का हो रहा था उपयोग Restaurant raided, domestic cylinders were being used

- रसद विभाग की टीम ने 21 सिलेण्डर किए जब्त, 11 घरेलू सिलेण्डर शामिल

धौलपुर. रसद विभाग की टीम ने शहर में बाड़ी रोड पर संचालित आशीर्वाद रेस्टोरेंट में छापामार कार्रवाई कर घेरलू सिलेण्डर जब्त किए। टीम ने कार्रवाई में 21 गैस सिलेंडरों को जब्त किया हैं। जिसमें 11 घरेलू और 10 व्यावसायिक सिलेंडर शामिल हैं। सभी सिलेंडर को एक नली से जोडकऱ रखा गया था। जिसके जरिए रसोई में गैस सप्लाई की जा रही थी। अचानक हुई कार्रवाई से यहां हडक़ंप मच गया।

जिला रसद अधिकारी कल्याण सहाय ने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर जिले में गैस की कालाबाजारी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा हैं। अभियान के तहत रसद विभाग की टीम को जिला कलक्ट्रेट से कुछ दूरी पर स्थित आशीर्वाद रेस्टोरेंट में घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग किए जाने की जानकारी मिली थी। सूचना के बाद प्रवर्तन निरीक्षक गजेंद्र शर्मा के साथ रसद विभाग की टीम आशीर्वाद रेस्टोरेंट में पहुंची। जहां रसद विभाग की टीम को 11 घरेलू और 10 व्यावसायिक सिलेंडर एक नली से जुड़े हुए मिले। जिस नली के जरिए रेस्टोरेंट की रसोई तक गैस सप्लाई की जा रही थी। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि मौके पर घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरुपयोग मिलने पर उन्हें जब्त किया गया हैं। उन्होंने बताया कि मामले में नियमानुसार कार्रवाई की जा रही हैं।

होटल, रेस्टारेंट और ठेेले वाले कर रहे इस्तेमालशहर में होटल, रेस्टारेंट और ठेले इत्यादि अपने कामकाज में घरेलू सिलेण्डरों का उपयोग कर रहे हैं। व्यवसायिक सिलेण्डर से सस्ता होने की वजह से यह घरेलू सिलेण्डर का उपयोग करते हैं। रसद विभाग की ओर से मॉनिटरिंग नहीं होने से होटल व रेस्टारेंट संचालक बिना किसी हिचक के इनका इस्तेमाल करते हैं।