जिले में तीसरे दिन भी बारिश-ओले, किसानों के अरमानों पर फिरा पानी
जिला मुख्यालय पर लगातार तीसरे दिन भी बारिश हुई। इस दौरान देर रात साढ़े बारह बजे से सुबह छह बजे तक 13 मिमी बारिश हुई। इस दौरान चने के आकार के ओले भी पड़े।

जिले में तीसरे दिन भी बारिश-ओले, किसानों के अरमानों पर फिरा पानी
धौलपुर. जिला मुख्यालय पर लगातार तीसरे दिन भी बारिश हुई। इस दौरान देर रात साढ़े बारह बजे से सुबह छह बजे तक 13 मिमी बारिश हुई। इस दौरान चने के आकार के ओले भी पड़े। इससे जहां मौसम में ठण्डक बढ़ गई है, वहीं किसानों की उम्मीदों पर पानी फिर गया है। पूर्व में हुई ओलावृष्टि तथा बारिश के कारण गेहूं व सरसों की फसल खेतों में पसर गई थी। अच्छी धूप खिलने का इंतजार कर रहे किसान फिर से बारिश होने के कारण मायूस हो गए हैं। देर रात को तेज गर्जना के साथ हुई बारिश के कारण खेतों में पानी भर गया है। इससे खेतों में पसरी फसलों के सडऩे तथा फलियों में से दाना निकलने की आशंका बढ़ गई है। वहीं आलू की खेती भी बर्बादी के कगार पर पहुंच गई है। जिला मुख्यालय के अलावा उर्मिला सागर बांध पर 9 एमएम, बाड़ी में दो एमएम तथा सैंपऊ में तीन एमएम बारिश हुई है। जिले भर में हुई बारिश का असर फसलों पर तो पड़ ही रहा है। साथ ही बाजार पर भी दिखाई देगा। इस बार किसानों को अच्छी पैदावार नहीं होने के कारण होली त्याहोर भी फीका पड़ता दिखाई दे रहा है। किसानों की आर्थिक हालत देखते हुए व्यापारी भी मायूस हो गए हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज