राजस्थान बोर्ड: सरकारी के साथ निजी विद्यालयों की बालिकाओं ने मारी बाजी
धौलपुरPublished: May 26, 2023 04:52:11 pm
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के 12वीं के कला वर्ग का परिणाम गुरुवार दोपहर घोषित हो गया। परिणाम के आते ही विद्यार्थी ऑनलाइन पर अपने नम्बर देखने लगे।


राजस्थान बोर्ड: सरकारी के साथ निजी विद्यालयों की बालिकाओं ने मारी बाजी
धौलपुर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान के 12वीं के कला वर्ग का परिणाम गुरुवार दोपहर घोषित हो गया। परिणाम के आते ही विद्यार्थी ऑनलाइन पर अपने नम्बर देखने लगे। उत्तीर्ण होने और अच्छे अंक आने पर वह खुशी से झूम उठे। परिणाम में इस दफा बालिकाओं ने फिर बाजी मारी। परिणाम जारी होते ही अभिभावक व शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों का मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया। शहर के राजकीय बालिका विद्यालय की छात्राओं ने इस बार अच्छे अंक प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। इसी तरह धौलपुर के वनस्थली शिक्षा निकेतन के विद्यार्थियों ने इस दफा भी बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय के संस्थापक राजकुमार तोमर ने बताया कि कला वर्ग में भी वनस्थली शिक्षा निकेतन के विद्यार्थियों ने इस बार 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। वहीं, शिवम आदर्श उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर में सभी छात्र सफल हुए। प्रधानाचार्य महेश शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी हर साल बेहतर अंकों के साथ उत्तीर्ण रहते हैं। जिसमें छात्र प्राची पुत्री हरिओम ने 94.4 प्रतिशत, स्नेह ने 93.7 प्रतिशत, प्रतीक्षा ने 94.8 प्रतिशत, पायल ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। वहीं, शहर के शारदे विद्यापीठ सीनियर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने परीक्षा फल देखते ही खुशी से झूम उठे। विद्यालय निदेशक संग्राम पंडित ने बताया कि विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में इस बार बालिकाओं ने फिर बाजी मारी। विद्यालय का परिणाम में सभी बच्चे सफल रहे। विद्यालय निदेशक वीरेन्द्र कुमार त्यागी ने विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर अभिनंदन किया।