scriptराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने जीते 5 मेडल | Rajasthan team won 5 medals in national karate competition | Patrika News
धौलपुर

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने जीते 5 मेडल

डिप्टी फिजिकल विजय उदैनिया ने बताया छात्र पृथ्वी राज सिरोही को सिल्वर मेडल तथा जयेश सुंडा सीकर, अनिरुद्ध सिंह जयपुर, रोहित बेनीवाल सीकर तथा यदुनंदिनी ने राष्ट्रीय स्तर पर ब्रोंज मेडल जीत राजस्थान का नाम रोशन किया। खिलाडिय़ों का धौलपुर लौटने पर स्वागत किया गया।

धौलपुरDec 17, 2024 / 06:08 pm

Naresh

राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने जीते 5 मेडल Rajasthan team won 5 medals in National Karate Competition
धौलपुर लौटने पर टीम का किया सम्मान

धौलपुर. 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी अंडर 17 कराटे प्रतियोगिता नई दिल्ली स्थित छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित हुई। राजस्थान की टीम ने प्रतियोगिता से पूर्व अपना प्रशिक्षण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय महाराणा धौलपुर में प्राप्त किया था। टीम के चीफ डे मिशन संपत राम मीणा के नेतृत्व में राजस्थान की टीम ने भाग लिया।
डिप्टी फिजिकल विजय उदैनिया ने बताया छात्र पृथ्वी राज सिरोही को सिल्वर मेडल तथा जयेश सुंडा सीकर, अनिरुद्ध सिंह जयपुर, रोहित बेनीवाल सीकर तथा यदुनंदिनी ने राष्ट्रीय स्तर पर ब्रोंज मेडल जीत राजस्थान का नाम रोशन किया। खिलाडिय़ों का धौलपुर लौटने पर स्वागत किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक धौलपुर सुक्खो देवी रावत, अतिरिक जिला शिक्षा अधिकारी रोहित बिष्ट , शारीरिक शिक्षक चन्द्रभान चौधरी ने राजस्थान के इस शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। राजस्थान टीम के साथ मोहनलाल स्वामी, ममता मीना, ज्योति पाटीदार, बालवीर नरेंद्र शर्मा, रूप सिंह, वीरपाल कौर, मुन्नालाल तथा प्रमोद कुमार टीम कोच व टीम मैनेजर और व्यवस्था में रहे।

Hindi News / Dholpur / राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में राजस्थान टीम ने जीते 5 मेडल

ट्रेंडिंग वीडियो