छोटी सी उमर में बड़ा धमाल कर सुर्खियों में आ रहे रौनित राज
धौलपुर. ‘हालत वो ना रखें, जो हौसलों को बदल दें, बल्कि हौसला वो रखें जो हालातों को बदल दें’ यह कहना है धौलपुर निवासी व वर्तमान में जयपुर में रहने वाले रौनित राज का। रौनित राज का नाम सिनेमा केटेगरी के सबसे पहले व यंग ब्लॉगर में शुमार होता है। रौनित अभी 11वीं स्टैंडर्ड में हैं और कॉमर्स के स्टूडेंट हैं।

छोटी सी उमर में बड़ा धमाल कर सुर्खियों में आ रहे रौनित राज
धौलपुर. ‘हालत वो ना रखें, जो हौसलों को बदल दें, बल्कि हौसला वो रखें जो हालातों को बदल दें’ यह कहना है धौलपुर निवासी व वर्तमान में जयपुर में रहने वाले रौनित राज का। रौनित राज का नाम सिनेमा केटेगरी के सबसे पहले व यंग ब्लॉगर में शुमार होता है। रौनित अभी 11वीं स्टैंडर्ड में हैं और कॉमर्स के स्टूडेंट हैं। रौनित पिछले 10 महीने से फिल्म, सेलिब्रिटी व उससे जुड़े मुद्दों पर ब्लॉग लिखते हैं। अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। रौनित दी सिनेमा ब्लॉग्स के नाम से खुद का ब्लॉग पेज मेन्टेन करते हैं और वहां पर अपना रिव्यु देते हैं। टीनऐज में ही सोशल मीडिया पर अपनी पकड़ व प्रभाव के कारण एवं अपनी मेहनत व टैलेंट से लोगों का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। अपना व पूरे परिवार का नाम रोशन करने में जुटे हुए हैं।
रौनित ने बताया की घर में शुरू से ही खुला माहौल व अपनी पसंद नापसंद को चूज करने की आजादी मिली। सभी ने फ्रीडम के साथ साथ सही गाइडेंस देकर कई मौकों पर सपोर्ट किया व हिम्मत बढाई है। ब्लॉग्स व कन्टेन्ट लिखने के साथ साथ मुझे स्पोट्र्स में भी काफी इंटरेस्ट है। डिफरेंट गेम्स में मैंने कई सारे प्राइजेज व ट्राफी जीती हैं। उन्होंने आगे बताया की फेमस बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह मेरे आइडल हैं। मैं उनको बहुत फॉलो करता हूं, उनका एनर्जेटिक रूप व एक्टिंग मेथड मुझे बहुत लुभाता है।
रौनित इस उम्र में एक उभरते हुए इन्फ्लुएंसर भी हैं। रौनित कई नेशनल व मल्टी नेशनल कम्पनियों से टाई अप कर रिवाड्र्स, अवाड्र्स, कैशबैक, गूडी, गिफ्ट हैंपर इत्यादि प्राप्त कर चुके हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज