scriptrelief from drizzle, the weather became pleasant | रिमझिम से राहत, मौसम हुआ सुहाना | Patrika News

रिमझिम से राहत, मौसम हुआ सुहाना

locationधौलपुरPublished: Jul 15, 2023 10:14:42 pm

Submitted by:

rohit sharma

सावन माह में लोग झमाझम बरसात की आस लगाए बैठे हैं लेकिन उन्हें केवल रिमझिम बरसात से संतोष करना पड़ रहा है।

रिमझिम से राहत, मौसम हुआ सुहाना
रिमझिम से राहत, मौसम हुआ सुहाना
धौलपुर. सावन माह में लोग झमाझम बरसात की आस लगाए बैठे हैं लेकिन उन्हें केवल रिमझिम बरसात से संतोष करना पड़ रहा है। शनिवार दोपहर हल्की तेज और फिर रिमझिम बनी रही जिससे मौसम सुहाना हो गया। बारिश से बाजार में निकले नागरिक हल्की बारिश में भीगते दिखाई दिए। वहीं, हल्की बरसात से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली और शाम तक बादल छाए रहे। इससे पहले सुबह भी बादल छाए रहे लेकिन दोपहर बाद धूप खिलने से उमस हो गई। लेकिन दोपहर तीन बजे बाद मौसम बदला और हल्की बरसात का दौर शुरू हो गया। जिससे राहत मिली।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.