scriptपुलिस पर हमला करने वाले चार बजरी तस्करों पर इनाम घोषित | Reward declared on four gravel smugglers who attacked police | Patrika News

पुलिस पर हमला करने वाले चार बजरी तस्करों पर इनाम घोषित

locationधौलपुरPublished: Jul 03, 2020 06:36:45 pm

Submitted by:

Naresh

लपुर. पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा ने अवैध चम्बल बजरी निकासी करने वाले चार शातिर तस्कर रामकुमार, रामबृज पुत्रगण जगदीश, पवन पुत्र मुन्शी व घंटी उर्फ हंडडी पुत्र विज्जो उर्फ विजेन्द्र जातिगण निवासी गण चौकी पुरा मजरा मौरोली थाना कोतवाली पर पांच-पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया है।

 Reward declared on four gravel smugglers who attacked police

पुलिस पर हमला करने वाले चार बजरी तस्करों पर इनाम घोषित

पुलिस पर हमला करने वाले चार बजरी तस्करों पर इनाम घोषित
धौलपुर. पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा ने अवैध चम्बल बजरी निकासी करने वाले चार शातिर तस्कर रामकुमार, रामबृज पुत्रगण जगदीश, पवन पुत्र मुन्शी व घंटी उर्फ हंडडी पुत्र विज्जो उर्फ विजेन्द्र जातिगण निवासी गण चौकी पुरा मजरा मौरोली थाना कोतवाली पर पांच-पांच हजार रूपए का इनाम घोषित किया है। चार रेता तस्कर अव्वल दर्जे के अपराधी व शातिर अवैध चम्बल बजरी निकासी के तस्कर है तथा जो आये दिन माफिया सदस्यों के बल पर चम्बल प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध रेता बजरी की निकासी करते है। जिला एसपी कच्छावा ने बताया कि गत २५ जनवरी को चम्बल घडिय़ाल प्रतिबंधित क्षेत्र से अवैध रेता बजरी ले जाते समय थाना सैंपऊ कस्बा सैंपऊ में पुलिस पार्टी द्वारा रेता बजरी की रोकथाम की कार्यवाही के दौरान रेता तस्करों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से सारिया, लाठी डंडो से हमला कर दिया जिससे पुलिस पार्टी को गम्भीर चोटें आई, इस दौरान रेता तस्कर ट्रैक्टरों को लेकर फरार हो गए। घटना के संबंध में थाना सैंपऊ पर मामला दर्ज किया गया है। चारों रेता तस्करों की गिरफ्तारी के लिए 5000-5000 रुपए ईनाम घोषित की गई है। ऐसे शातिर रेता तस्करों द्वारा पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से हमला करने वाले बदमाशों के विरुद्ध एवं अवैध रेता बजरी की निकासी करने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाकर चम्बल घडिय़ाल प्रतिबंधित क्षेत्र से रेता बजरी निकासी पर लगाम लगाई जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो