कस्बे में जगह-जगह खोदी सडक़ें, व्यापारियों ने बाड़ी विधायक का किया घेराव
धौलपुरPublished: Feb 28, 2023 09:14:15 pm
जलदाय विभाग की ओर से जिले के बाड़ी कस्बे में पेयजल लाइन बिछाने के दौरान बाजार व गलियों में खोदी सडक़ों को लेकर व्यापारी व आमजल का गुस्सा फूट पड़ा।


कस्बे में जगह-जगह खोदी सडक़ें, व्यापारियों ने बाड़ी विधायक का किया घेराव
धौलपुर. जलदाय विभाग की ओर से जिले के बाड़ी कस्बे में पेयजल लाइन बिछाने के दौरान बाजार व गलियों में खोदी सडक़ों को लेकर व्यापारी व आमजल का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को गुस्साएं व्यापारियों ने बाड़ी कस्बे का बाजार बंद रखा और स्थानीय प्रशासन व जलदाय विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। व्यापारियों का गुस्सा यहीं पर नहीं थमा और उन्होंने निकल रहे क्षेत्रीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा की गाड़ी रोक दी और व्यवस्था को लेकर नाराजगी जताई। जिस पर विधायक ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर कड़ी नाराजगी जताई और गंभीर आरोप जड़े। बाद में जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता ने 15 दिन में समस्या का निराकरण का भरोसा दिया, जिस पर व्यापारियों ने आंदोलन समाप्त की घोषणा की। उधर, एसडीएम की कार्यशैली को लेकर स्थानीय लोग भडक़ गए और प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे सीओ मनीष शर्मा ने समझाइश कर मामला शांत कराया। गौरतलब रहे कि कस्बे में जलदाय विभाग की ओर से पुरानी पेयजल लाइन को बदल नई पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है। कार्य को चलते करीब 8 माह हो चुके हैं।