scriptएलईडी टीवी के माध्यम से मिलेंगी रोडवेज बसों के आवागमन की जानकारी | Roadways bus traffic information will be available through LED TV | Patrika News

एलईडी टीवी के माध्यम से मिलेंगी रोडवेज बसों के आवागमन की जानकारी

locationधौलपुरPublished: Dec 05, 2020 07:16:04 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह द्वारा राजस्थान रोडवेज के सूचना प्रौद्योगिकी शाखा को यात्रियों की सुविधा के लिए 43 प्रमुख बस स्टेण्डों पर एलईडी टीवी के माध्यम से बस आवागमन व समय सारिणी की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए है। इसमें धौलपुर के रोडवेज बस स्टेण्ड को भी शमिल किया गया है।

 Roadways bus traffic information will be available through LED TV

एलईडी टीवी के माध्यम से मिलेंगी रोडवेज बसों के आवागमन की जानकारी

एलईडी टीवी के माध्यम से मिलेंगी रोडवेज बसों के आवागमन की जानकारी
– धौलपुर के बस स्टैण्ड समय सारिणी दिखने की रहेंगी सुविधा
धौलपुर. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह द्वारा राजस्थान रोडवेज के सूचना प्रौद्योगिकी शाखा को यात्रियों की सुविधा के लिए 43 प्रमुख बस स्टेण्डों पर एलईडी टीवी के माध्यम से बस आवागमन व समय सारिणी की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश जारी किए गए है। इसमें धौलपुर के रोडवेज बस स्टेण्ड को भी शमिल किया गया है।
रोडवेज सीएमडी ने यात्रियों की सुविधा में वृद्धि करने के उद्देश्य से रोडवेज के सूचना एवं प्रौद्योगिकी शाखा को रोडवेज के अधीन प्रमुख 43 बस स्टेण्ड्स पर 55 इंच की लगभग 400 एलईडी टीवी लगवाकर बस स्टेण्ड पर केन्द्रीय बस इन्क्वाईरी सिस्टम के माध्यम से बसों के आवागमन व समय सारिणी की सूचना प्रदर्शन की जाने के निर्देश दिए गए। जिससे आम यात्री को वाहनों के आवागमन की सूचना आसानी से उपलब्ध हो सकें। सिंह ने यह भी बताया कि इसके लिए सूचना एवं प्रौद्योगिकी शाखा खुली निविदा के माध्यम से विज्ञापन एजेन्सियों से प्रस्ताव मांग कर फर्म का चयन करें। फर्म स्वयं की लागत पर एलईडी टीवी स्थापित करेगी, जिस पर रोडवेज बसों के आवागमन एवं समय सारिणी का प्रदर्शन, टिकिट सिस्टम के एकीकरण से किया जाएगा। फर्म को समय सारिणी के प्रदर्शन के साथ-साथ वाणिज्यिक विज्ञापन प्रदर्शित करने का अधिकार होगा, जिससे वह अपनी लागत निकालने के साथ-साथ प्रतिमाह एक निर्धारित राशि का भुगतान भी करेगी। इस परियोजना से रोडवेज पर कोई वित्तीय भार नही पडेगा तथा गैर संचालन राजस्व की भी प्राप्ति होगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो