scriptअवैध हथियारों सहित डकैती के आरोपी दबोचे | Robbery accused arrested with illegal weapons | Patrika News

अवैध हथियारों सहित डकैती के आरोपी दबोचे

locationधौलपुरPublished: Feb 17, 2020 11:03:47 am

Submitted by:

Mahesh Gupta

जिले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पैरोल पा कर फरार हुए मुकेश ठाकुर के सगे भाई सहित दो जनों को पुलिस ने अवैध हथियार व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है।

अवैध हथियारों सहित डकैती के आरोपी दबोचे

अवैध हथियारों सहित डकैती के आरोपी दबोचे

अवैध हथियारों सहित डकैती के आरोपी दबोचे
पैरोल से फरार चल रहे मुकेश के भाई सहित 2 गिरफ्तार
बसेड़ी. जिले में आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पैरोल पा कर फरार हुए मुकेश ठाकुर के सगे भाई सहित दो जनों को पुलिस ने अवैध हथियार व जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी लल्लूराम मीना ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए अलग-अलग टीम गठित की गईथी। इनमें से एक टीम द्वारा अतरसूमा रोड से मुखबिर की सूचना पर आरोपी 45 वर्षीय सुरेश पुत्र विद्याराम ठाकुर निवासी जारगा को मौके पर गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से 315 बोर का एक कट्टा मय एक जिन्दा कारतूस जब्त किया है। दूसरी टीम द्वारा अतरसूमा रोड पुलिया के पास से मुखबिर की सूचना पर आरोपी शेरसिंह पुत्र अनेक सिंह ठाकुर निवासी जारगा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 12 बोर की एक बन्दूक मय दो जिन्दा कारतूस जब्त किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि सुरेश पैरोल पा कर फरार हुए मुकेश ठाकुर का बड़ा भाई है जबकि दूसरा आरोपी शेर सिंह उसका साथी है। दोनों पर थाने में पूर्व में लूट, डैकती, हत्या व हत्या का प्रयास जैसे मामले दर्ज हैं। उधर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने बताया कि पैरोल से फरार चल रहे मुकेश ठाकुर की सरगर्मी से तलाश जारी है। सुरेश के तार उससे जुड़े होने तथा इनसे अब उसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना है। पकड़े गए आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो