scriptहक के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण | Rural landed right on the road | Patrika News

हक के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण

locationधौलपुरPublished: Dec 30, 2015 11:49:00 pm

राम पंचायत मालोनी खुर्द के ग्रामीणों ने राशन डीलर के
मनमानीपूर्ण रवैये के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया और राशन दिलवाने की
मांग की

Dholpur photo

Dholpur photo

बसईनवाब. ग्राम पंचायत मालोनी खुर्द के ग्रामीणों ने राशन डीलर के मनमानीपूर्ण रवैये के खिलाफ बुधवार को प्रदर्शन किया और राशन दिलवाने की मांग की।

ग्रामीण रामवीर सिंह, भंवर सिंह, सोमोती, रामखिलाड़ी, ननिका, रामदेई, चन्दन सिंह ने बताया कि राशन डीलर के पास राशन सामग्री लेने के लिए जाते है लेकिन वह राशन नहीं देता।

जबकि अपने चेहेतो बराबर राशन दिया जा रहा हैं। डीलर गेहूं, केरोसिन खत्म होने का बहाना बनाकर लौटा देता हैं। जबकि कुछ को ग्रामीणों को मशीन खराब होने का बहाना बनाकर बैरंग लौटा देता हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उपभोक्ता पखवाड़े के तहत राशन डीलर कभी भी दुकान नहीं खोलता। राशन सामग्री नही मिलने से परेशान ग्रामीणों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।

इस दौरान ग्रामीणों ने सरपंच को भी समस्या से अवगत कराया। सरपंच काशीराम कुशवाह ने बताया कि राशन डीलर से कई बार उचित ढंग से सभी को राशन सामग्री देने के लिए कहा है लेकिन डीलर मनमानी तरीके से राशन सामग्री वितरित
करता हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो