scriptलोकतंत्र के महायज्ञ मेें मतदाता दे रहे आहुतियां तो कहीं बहिष्कार भी | Sacrifices offering voters in the greatness of democracy | Patrika News

लोकतंत्र के महायज्ञ मेें मतदाता दे रहे आहुतियां तो कहीं बहिष्कार भी

locationधौलपुरPublished: May 06, 2019 12:31:36 pm

Submitted by:

Mahesh gupta

करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के लिए सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के दौरान उत्साह देखने को मिला। लोग सुबह 6.30 बजे ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए और जैसे ही सात बजे मतदान शुरू हुआ, अपना मत डालकर खुशी जताई। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी मतदाताओं में उत्साह देखा गया।

dholpur news dholpur

लोकतंत्र के महायज्ञ मेें मतदाता दे रहे आहुतियां तो कहीं बहिष्कार भी

लोकतंत्र के महायज्ञ मेें मतदाता दे रहे आहुतियां तो कहीं बहिष्कार भी
धौलपुर.करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के लिए सुबह सात बजे शुरू हुए मतदान के दौरान उत्साह देखने को मिला। लोग सुबह 6.30 बजे ही मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए और जैसे ही सात बजे मतदान शुरू हुआ, अपना मत डालकर खुशी जताई। शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी मतदाताओं में उत्साह देखा गया। वहीं नव मतदाताओं ने पार्टी देखकर मतदान किया। हालांकि सिटी कोतवाली बूथ पर ईवीएम में खराबी आने के कारण करीब पौन घण्टे तक मतदान रुका रहा। बाद में ईवीएम तथा वीवीपैट बदली गई। इसके बाद 8 बजकर 10 मिनट पर मतदान शुरू हुआ।
जिले में तीन गांवों में मतदान बहिष्कार
वहीं जिले में तीन स्थानों पर विभिन्न समस्याओं का समाधान नहीं होने पर मतदान बहिष्कार किया गया। धौलपुर विधानसभा क्षेत्र के भैंसेना गांव में पानी की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार किया गया। इस पर एसडीएम भंवरलाल कांसोटिया, तहसीलदार चिंरजीलाल शर्मा तथा कोतवाली थाना प्रभारी एनके मीणा मौके पर पहुुंचे और ग्रामीणों से समझाइश की। लेकिन ग्रामीण मतदान करने पर राजी नहीं हुए। इस पर केवल आठ वोट डाले गए। इनमें से पांच वोट एडीसी तथा तीन सरकारी कर्मचारियों के शामिल थे।
वहीं बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव कस्बा नगर में विभिन्न मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार किया गया। सूचना पर पहुंचे प्रशासन ने समझाइश की, लेकिन मतदान को कोई भी ग्रामीण राजी नहीं हुआ। इसी प्रकार द्वारे का पुरा में भी मतदान का बहिष्कार किया गया।
यह रहा मतदान प्रतिशत
सुबह नौ बजे तक
करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र कुल- 13.96
धौलपुर जिला- 15.77
धौलपुर विधानसभा -14.60
बाड़ी विधानसभा- 16.24
बसेड़ी विधानसभा – 15.65
राजाखेड़ा विधानसभा- 16.91
सुबह 11 बजे तक
करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र कुल- 27.26
धौलपुर जिला- 30.30
धौलपुर विधानसभा -29.15
बाड़ी विधानसभा- 30.30
बसेड़ी विधानसभा – 30.70
राजाखेड़ा विधानसभा- 31.90

यह भी पढ़े
संसदीय क्षेत्र के 18 लाख 10 हजार 574 मतदाता लोकतंत्र के पर्व में मतों की आहुति देंगे। इनमें 807207 मतदाता धौलपुर में हैं, जबकि 1003367 करौली जिले में शामिल हैं। मतदान के लिए संसदीय क्षेत्र में कुल 1987 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें 1055 केन्द्र करौली तथा 932 केन्द्र धौलपुर में बनाए हैं। गौरतलब है कि वर्ष 2009 में करौली-धौलपुर संसदीय क्षेत्र के अस्तित्व में आने के बाद इस सीट पर यह तीसरा चुनाव हो रहा है।
मतदानकर्मियों ने रात को ही मतदान केन्द्र की व्यवस्थाएं संभाल ली थी। वहीं सुबह छह बजे ही ईवीएम व वीवीपैट तैयार कर मॉक पोल कर लिया है। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा गिरी ने मतदान दल कर्मियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव सम्पन्न कराने के निर्देश दिए है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान प्रात: 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। 6 बजे तक जितने भी मतदाता मतदान केन्द्र पर लाइन में लगे होंगे उन सभी को मतदान कराया जाएगा।
कांग्रेस-भाजपा में सीधी टक्कर
यूं तो संसदीय क्षेत्र से कुल पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा के मनोज राजौरिया तथा कांग्रेस के संजय जाटव के बीच माना जा रहा है। अन्य प्रत्याशियों में बहुजन समाज पार्टी से रामकुमार बैरवा, आंबेडकराईट पार्टी ऑफ इंडिया से जीतराम बैरवा तथा प्रबुद्ध रिपब्लिकन पार्टी से विजय बाबू चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
मतदान प्रतिशत बढ़ाना चुनौती
पिछले संसदीय चुनाव में प्रदेश में सबसे कम मतदान के बाद इस बार निर्वाचन आयोग को अधिक मतदान कराना चुनौती बनी हुई है। इसका कारण आसमां से बरसती तेज धूप और इससे तपती धरा के बीच सावों की अधिकता है। सोमवार तथा मंगलवार को शादी-ब्याहों की अधिकता है। जिनकी शादी मंगलवार को भी है तो उनके शादी के कुछ कार्यक्रम सोमवार को निर्धारित हैं। ऐसे में लोग व्यस्त हैं साथ ही काफी लोग मूल स्थान से इधर उधर की आवाजाही कर रहे हैं। ऐसे में निर्वाचन आयोग के लिए मतदान प्रतिशत बढाऩा चुनौती बना है। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने को लेकर पिछले दिनों में खूब जतन किए गए हैं। इस बार मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी चिंतित दिख रहे हैं। यह चुनौती इसलिए विशेष है कि पिछले 2014 के संसदीय चुनाव में यहां पर प्रदेश में सबसे कम 54.70 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसमें भी सपोटरा क्षेत्र में मात्र 45 प्रतिशत मत डल पाए थे जो राजस्थान में किसी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम थे। इसी प्रकार राज्य में महिला मतदान का प्रतिशत भी इस सीट पर पिछले चुनाव में सबसे कम रहा था। महिला मतदाताओं ने 50 प्रतिशत मत डाले थे। अब देखना है कि लोकसभा चुनाव में इस बार कितना मतदान होता है।
कहां कितने मतदाता
विधानसभा क्षेत्र बसेड़ी में 18 7170, बाड़ी में 216 194, धौलपुर में 206 006 , राजाखेड़ा में 1978 37, टोडाभीम में 258 474, हिण्डौन में 2556 40, करौली में 236 323 एवं सपोटरा में 252950 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। उन्होंने बताया कि 6 मई को होने वाले मतदान में 971425 पुरुष, 8 34218 महिलाएं, 14 थर्ड जेन्डर मतदाता सहित कुल 18 लाख 05 हजार 6 57 मतदाता सहित 4917 सर्विस वोटर्स अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
फैक्ट फाइल
-1810574 लाख मतदाता-लोकसभा क्षेत्र में
– 807207 मतदाता- जिले में
– 932- मतदान केन्द्र
– 187170 मतदाता- बसेड़ी विधानसभा क्षेत्र में
– 216196 मतदाता- बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में
– 206006 मतदाता- धौलपुर विधानसभा क्षेत्र में
– 197837 मतदाता- राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र में
– 02 मतदाता- एनआरआई जिले में
– 1036- सर्विस वोटर
2014 में कुल मतदाता- 15 लाख 44 हजार 876
पुरुष- 842451
महिला-702475
गत लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत
लोकसभा कुल मतदान – पुरुष महिला
करौली-धौलपुर 54.70 58.30 50.39
बसेड़ी 55.08 58.71 50.64
बाड़ी 59.93 63.49 55.69
धौलपुर 63.66 66.80 60.02
राजाखेड़ा 60.21 63.70 55.92
करौली 52.31 56.36 47.93
हिण्डौन 55.55 58.79 51.73
टोडाभीम 49.91 52.80 46.49
सपोटरा 45.24 50.05 39.35
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो