हाथ से मैला ढोने पर मजबूर सफाईकर्मी, पालिका पर नहीं संसाधन
धौलपुरPublished: Sep 08, 2023 04:32:38 pm
dholpur, बाड़ी नगर पालिका कागजों में बीस करोड़ के घाटे में चल रही है जबकि ठेकेदारों की मौज हो रही है। आए दिन करोड़ों में टेंडर जारी हो रहे हैं। लेकिन सफाई कर्मचारियों की हालत ऐसी है कि उनके पास सफाई करने के लिए पर्याप्त संसाधन भी उपलब्ध नहीं हैं।
dholpur, बाड़ी नगर पालिका कागजों में बीस करोड़ के घाटे में चल रही है जबकि ठेकेदारों की मौज हो रही है। आए दिन करोड़ों में टेंडर जारी हो रहे हैं। लेकिन सफाई कर्मचारियों की हालत ऐसी है कि उनके पास सफाई करने के लिए पर्याप्त संसाधन भी उपलब्ध नहीं हैं। इन कर्मचारियों के पास मैला उठाने के लिए ना तो तसले का इंतजाम है और न ही नालियां साफ करने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं। झाड़ू की भी अनुपलब्धता है। शहर के लोग उनसे सामान लाने की बात कहते हैं तो वे बताते हैं कि आला अधिकारी नगर पालिका को घाटे में बता रहे हैं। जिसके चलते उनके पास संसाधनों का अभाव है।