scriptSchool boat sinking without Guruji, students diving | बिना गुरुजी डूब रही स्कूल की नैया, गोता लगा रहे विद्यार्थी | Patrika News

बिना गुरुजी डूब रही स्कूल की नैया, गोता लगा रहे विद्यार्थी

locationधौलपुरPublished: Jul 16, 2023 12:55:58 pm

Submitted by:

rohit sharma

कलम, कॉपी पकडकऱ भविष्य के सपने बुनने को तैयार नौनिहाल शिक्षा रूपी नैया में बिना खेवनहार सवार है। बिना गुरुजी के चल रहे कई स्कूलों में इस बार परिणाम भी खराब रहा है।

बिना गुरुजी डूब रही स्कूल की नैया, गोता लगा रहे विद्यार्थी
बिना गुरुजी डूब रही स्कूल की नैया, गोता लगा रहे विद्यार्थी
धौलपुर. कलम, कॉपी पकडकऱ भविष्य के सपने बुनने को तैयार नौनिहाल शिक्षा रूपी नैया में बिना खेवनहार सवार है। बिना गुरुजी के चल रहे कई स्कूलों में इस बार परिणाम भी खराब रहा है। इसका साक्षात उदाहरण जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र के चांडियान का पुरा का राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय है। जहां इस बार दसवीं के परिणाम में 12 में से 10 विद्यार्थी फेल हो गए। अब यहां विद्यार्थियों में प्रवेश लेने की बजाय टीसी लेने की होड़ लगी है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.