scriptएसडीएम का हुआ तबादला, बाजार में उड़ रही नियमों की धज्जियां | SDM transferred, rules flying in the market | Patrika News

एसडीएम का हुआ तबादला, बाजार में उड़ रही नियमों की धज्जियां

locationधौलपुरPublished: Jul 04, 2020 09:52:30 am

Submitted by:

Naresh

बसेड़ी. कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है, लेकिन बावजूद इसके स्थानीय दुकानदारों को इस महामारी को लेकर कोई भी चिंता नहीं है। प्रशासन की ओर से निर्धारित समय के बाद भी निरंतर घंटों दुकानें खुली रहती है। जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खुले आम उड़ती नजर आ रही हैं। पिछले 2 दिन से उपखंड अधिकारी के तबादला होने के बाद तो हालत और भी बंद से बदतर हो चुके हैं।

SDM transferred, rules flying in the market

एसडीएम का हुआ तबादला, बाजार में उड़ रही नियमों की धज्जियां

एसडीएम का हुआ तबादला, बाजार में उड़ रही नियमों की धज्जियां

बसेड़ी. कोरोना संक्रमण का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है, लेकिन बावजूद इसके स्थानीय दुकानदारों को इस महामारी को लेकर कोई भी चिंता नहीं है। प्रशासन की ओर से निर्धारित समय के बाद भी निरंतर घंटों दुकानें खुली रहती है। जिसकी वजह से सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां खुले आम उड़ती नजर आ रही हैं। पिछले 2 दिन से उपखंड अधिकारी के तबादला होने के बाद तो हालत और भी बंद से बदतर हो चुके हैं।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह भर में बड़ी संख्या में कस्बे में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। खास बात तो यह कि स्थानीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों के परिजन खुलेआम दुकान खोलते नजर आए। स्थानीय प्रशासन द्वारा औपचारिकता करते हुए कुछ कार्यवाही भी हुई थी। लेकिन पिछले 2 दिन से उपखंड अधिकारी का तबादला होने के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली ठंडी पड़ी हुई है। जिसकी वजह से स्थानीय बाजार में दुकानदारों द्वारा प्रशासन की ओर से बनाए गए नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ रही है। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की भी कोई पालना नहीं हो रही। लोग बिना मास्क बाजार में घूमते नजर आ रहे हैं। प्रशासन की ओर से सुबह 7 से 11 का समय निर्धारित किया गया। लेकिन उसके बावजूद निर्धारित समय से भी कई घंटे बाद तक बाजार खुला रहता है। लोग पुलिस को पुलिस मित्रों को लगातार बाजार बंद के लिए गुहार करते रहते हैं, लेकिन पिछले 2 दिन से कोई भी इस मामले में सुनवाई नहीं हो रही। इस बात को लेकर स्वास्थ्य विभाग की भी चिंता बढ़ी हुई है। लोगों ने जिला कलेक्टर से कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो