माता मंदिर में अज्ञात जनों ने शिवलिंग किय खण्डित, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
धौलपुरPublished: Sep 08, 2023 04:00:38 pm
dholpur, बसेड़ी. थाना इलाके गांव महू का नगला में अज्ञात जनों ने गांव के बीचों-बीच स्थित माता मंदिर में शिव परिवार में स्थापित शिवलिंग को खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने गांव में ऐतियातन के तौर पर कुछ पुलिसकर्मी तैनात कर मामले को शांत कराया है।
माता मंदिर में अज्ञात जनों ने शिवलिंग किय खण्डित, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश dholpur, बसेड़ी. थाना इलाके गांव महू का नगला में अज्ञात जनों ने गांव के बीचों-बीच स्थित माता मंदिर में शिव परिवार में स्थापित शिवलिंग को खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने गांव में ऐतियातन के तौर पर कुछ पुलिसकर्मी तैनात कर मामले को शांत कराया है।