scriptShivlinga broken by unknown people in Mata temple, villagers expressed | माता मंदिर में अज्ञात जनों ने शिवलिंग किय खण्डित, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश | Patrika News

माता मंदिर में अज्ञात जनों ने शिवलिंग किय खण्डित, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

locationधौलपुरPublished: Sep 08, 2023 04:00:38 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

dholpur, बसेड़ी. थाना इलाके गांव महू का नगला में अज्ञात जनों ने गांव के बीचों-बीच स्थित माता मंदिर में शिव परिवार में स्थापित शिवलिंग को खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने गांव में ऐतियातन के तौर पर कुछ पुलिसकर्मी तैनात कर मामले को शांत कराया है।

Shivlinga broken by unknown people in Mata temple, villagers expressed anger
माता मंदिर में अज्ञात जनों ने शिवलिंग किय खण्डित, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

dholpur, बसेड़ी. थाना इलाके गांव महू का नगला में अज्ञात जनों ने गांव के बीचों-बीच स्थित माता मंदिर में शिव परिवार में स्थापित शिवलिंग को खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। सूचना पर प्रशासन और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। पुलिस ने गांव में ऐतियातन के तौर पर कुछ पुलिसकर्मी तैनात कर मामले को शांत कराया है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.