घरेलू कनेक्शन से घरों में नहीं चलेंगी दुकानें, लगेंगे व्यवसायिक विद्युत मीटर
धौलपुरPublished: Sep 10, 2023 06:18:49 pm
घौलपुर. घरेलू कनेक्शन पर घरों में ही व्यवसाय का संचालन करने वालों पर अब विद्युत निगम ने नजर टेढ़ी कर ली है। लोड छिपाकर सस्ती बिजली उपभोग करने वाले करीब 140 से अधिक उपभोक्ताओं को निगम ने चिह्नित किया है।
घौलपुर. घरेलू कनेक्शन पर घरों में ही व्यवसाय का संचालन करने वालों पर अब विद्युत निगम ने नजर टेढ़ी कर ली है। लोड छिपाकर सस्ती बिजली उपभोग करने वाले करीब 140 से अधिक उपभोक्ताओं को निगम ने चिह्नित किया है। जो घरेलू कनेक्शन पर व्यावसायिक कार्य कर रहे थे। जिनका लोड बढऩे पर मीटर रीडिंग की टीम ने निगम को जानकारी दी थी। जिसके बाद निगम ने मीटर की जांच कराकर उनका कनेक्शन अब व्यवसायिक कर दिया है।