scriptखुद को मारी गोली, युवक बोला- प्यार में दिल टूट गया… | Shot himself, the young man said - Heartbroken in love.. | Patrika News
धौलपुर

खुद को मारी गोली, युवक बोला- प्यार में दिल टूट गया…

– बसई डांग थाना क्षेत्र के गांव बरीपुरा की घटना
– शादीशुदा है घायल युवक, किया जयपुर रैफर
#crime news dholpur: धौलपुर. जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र निवासी एक शादीशुदा युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते सुबह अवैध हथियार से खुद को गोली मार ली। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

धौलपुरDec 28, 2022 / 04:32 pm

Naresh

 Shot himself, the young man said - Heartbroken in love..

खुद को मारी गोली, युवक बोला- प्यार में दिल टूट गया…

खुद को मारी गोली, युवक बोला- प्यार में दिल टूट गया…


– बसई डांग थाना क्षेत्र के गांव बरीपुरा की घटना

– शादीशुदा है घायल युवक, किया जयपुर रैफर

#crime news dholpur: धौलपुर. जिले के बसई डांग थाना क्षेत्र निवासी एक शादीशुदा युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते सुबह अवैध हथियार से खुद को गोली मार ली। घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिस पर उसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे दोपहर में जयपुर रैफर कर दिया। युवक के पेट में गोली लगी है जो अंदर जाकर फंस गई। गोली अवैध हथियार 315 बोर के कट्टे से चलाना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जिले के बसईडांग थाना क्षेत्र के गांव बरीपुरा निवासी युवक गजराज (28) पुत्र रामजीलाल जाटव ने सुबह करीब 11.30 बजे अचानक खुद को गोली मार ली जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गोली उसके पेट में जा लगी। आवाज सुनकर परिजन पहुंचे और बाइक से लेकर धौलपुर रवाना हुए। पुलिस को सूचना मिलने पर आठ मील चौकी पर रोक जांच की तो उसकी हालत खराब होने पर उसे जिला अस्पताल भिजवाया। जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया। उधर, प्रकरण पे्रम प्रसंग का बताया जा रहा है। युवक शादीशुदा है। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी मायके गई है। उसकी करीब एक साल पहले ही शादी हुई थी। पत्नी के मायके जाने से भी वह नाराज बताया जा रह है।
सर, पूछो मत बस, दिल तोड़ दिया उसने

युवक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जानकारी ली। दर्द से कहराते हुए उसने बताया कि सर…पूछो मत बस, दिल तोड़ दिया उसने, हालांंकि उसने संबंधित का नाम नहीं बताया। इतना जरूर बोला कि वो भी शादीशुदा है। उसने कहा कि घरवालों ने उसकी जबरन शादी करा दी, उसकी इच्छा नहीं थी। युवक का आरोप था कि उसकी पत्नी भोजन बनाना भी नहीं जानती है। युवक ने हथियार लाकर स्वयं को गोली मारना भी बताया। इसकी वजह दिल टूटना कहा। सूत्रों के अनुसार पुलिस के हथियार बरामद करना बताया जा रहा है।
– युवक नशे का आदी है। उसने स्वयं को गोली मार ली जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी मायके गई हुई थी, जिससे वह नाराज था। हालत गंभीर होने पर उसे जयपुर रैफर कर दिया। फिलहाल उसके बयान नहीं हुए हैं। जिससे वास्तविक स्थिति मालूम नहीं हो पाई है।
– मोहन सिंह, थाना प्रभारी बसई डांग

Hindi News / Dholpur / खुद को मारी गोली, युवक बोला- प्यार में दिल टूट गया…

ट्रेंडिंग वीडियो