scriptछठी बटालियन आरएसी कांस्टेबल भर्ती का परिणाम जारी | Sixth battalion RAC constable recruitment result released | Patrika News

छठी बटालियन आरएसी कांस्टेबल भर्ती का परिणाम जारी

locationधौलपुरPublished: Apr 16, 2021 10:36:32 am

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. छठी बटालियन आरएसी धौलपुर में कांस्टेबल भर्ती 2019 के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा 11 एवं 12 अप्रेल को अजमेर में आयोजित कर गठित बोर्ड द्वारा सूची में वर्णित 146 अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण के लिए चयन सूची पर लिया गया है।

Sixth battalion RAC constable recruitment result released

छठी बटालियन आरएसी कांस्टेबल भर्ती का परिणाम जारी

छठी बटालियन आरएसी कांस्टेबल भर्ती का परिणाम जारी
अभ्यर्थियों के दस्तावेज, चरित्र सत्यापन तथा स्वास्थ्य परीक्षण 22 अपे्रल को

धौलपुर. छठी बटालियन आरएसी धौलपुर में कांस्टेबल भर्ती 2019 के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता एवं शारीरिक मापतौल परीक्षा 11 एवं 12 अप्रेल को अजमेर में आयोजित कर गठित बोर्ड द्वारा सूची में वर्णित 146 अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण के लिए चयन सूची पर लिया गया है। कमाण्डेन्ट छठी बटालियन आरएसी धौलपुर केसर सिंह शेखावत ने बताया कि विज्ञापित पदों में से 18 पद स्पोर्टस कोटा के लिए आरक्षित रखें गए है। 1 पद सामान्य महिला तथा 1 पद एससी महिला का उच्च न्यायालय जयपुर के आदेशानुसार रिक्त रखा गया है। उन्होंने बताया कि चयन किए गए अभ्यर्थियों की सूची राजस्थान पुलिस की वेबसाइट एवं छठी बटालियन आरएसी धौलपुर के कार्यालय तथा पुलिस अधीक्षक के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध है। उन्होंने सभी चयनित अभ्यर्थियों को सूचित किया है कि भर्ती प्रक्रिया के अग्रिम चरण दस्तावेज सत्यापन, चरित्र सत्यापन एवं स्वास्थ्य परीक्षण के लिए अपने समस्त मूल दस्तावेज शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, जन्म तिथि प्रमाण पत्र, अन्तिम शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी प्रमाण पत्र, विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र, दो प्रतिष्ठित व्यक्तियों द्वारा जारी चरित्र प्रमाण पत्र, जो 6 माह से अधिक पुराने एवं रिश्तेदार जारी नहीं हो। दहेज नहीं लेने संबंधी घोषण पत्र, सन्तान संबंधी घोषणा पत्र, एक से अधिक जीवित पति, पत्नी नहीं होने संबंधी शपथ पत्र, आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित नहीं होने या सजायाफ्ता नहीं होने के संबंध में घोषणा पत्र, दो फोटोयुक्त पहचान पत्र, आर्थिक पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र, वर्ष 2018-19 की आय के अधार पर जारी, 10 पासपोर्ट साइज के नवीनतम रंगीन फोटो, भूतपूर्व सैनिक डिस्चार्ज बुक, विधवा, तलाक शुदा होने संबंधी प्रमाण पत्र, विशेष योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की स्वयं द्वारा प्रमाणित दो-दो छाया प्रतियों सहित 22 अप्रेल को प्रात: 10 बजे कमाण्डेन्ट छठी बटालियन आरएसी कार्यालय धौलपुर में उपस्थित होंगे।
यह रहा परीक्षा परिणाम
सामान्य वर्ग पुरुष
519227144, 519303059, 519311985, 519106366, 519205490, 519143686, 519210654, 519127389, 519380489, 519226739, 519301350, 519123489, 519301705, 519381047, 519303636, 519106331, 519124821, 519226330, 519303150, 519237116, 519180591, 519157415, 519125934, 519124543, 519124319, 519302806, 519352092, 519300700, 519209916, 519125582, 519124999, 519207504, 519309069, 519210152, 519170688, 519236738, 519302177, 519171288, 519310027, 519215640, 519310444, 519125735, 519300876, 519107551, 519107050, 519227139, 519106377, 519203758, 519226681, 519302096, 519303994, 519216589, 519201641, 519206282, 519300124, 519200123, 519209562, 519204146, 519207086, 519227591, 519311318 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
सामान्य वर्ग महिला
519380866, 519124786, 519306828, 519127548, 519379686, 519124246, 519300871, 519170291, 519313001, 519307394, 519312544, 519106289, 519311453, 519236365, 519306834, 519226895, 519297458, 519124150, 519125004, 519210865, 519226795, 519380264, 519310045, 519205840, 519124822 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
ईडब्ल्यूएस पुरूष
519303075, 519177260(प्रोविजनल), 519125339, 519303057, 519124746 (प्रोविजनल) 519303908 (प्रोविजनल) 519208351, 519170969 (प्रोविजनल), 519198841 (प्रोविजनल), 519202924, 519208421, 519199528 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
ईडब्ल्यूएस महिला
519309687, 519227479 (प्रोविजनल) 519227612, 519106963 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
ओबीसी पुरूष
519303321, 519305968, 519234653, 519206001, 519206374, 519309366, 519297824, 519204366, 519300290, 519298003 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
ओबीसी महिला
519301777 उत्तीर्ण हुई।

एमबीसी पुरुष

519234347, 519235778, 519236417, 519234790, 519307517, 519300182, 519308234 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
एमबीसी महिला
519209704 उत्तीर्ण हुई।

एससी पुरूष

519201190, 519302302, 519307132, 519312936, 519227383, 519306795, 519226217, 519296327, 519306342, 519379675, 519308715, 519380909, 519300852, 519303411, 519204931, 519235451 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
एससी महिला

उन्होंने बताया कि 519205562, 519200097, 519309708 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।
नोट: परीक्षा परिणाम प्रकाशन में पूर्ण सावधानी बरती गई है। फिर भी कमाण्डेन्ट छठी बटालियन आरएसी कार्यालय की सूचना को अधिकृत माना जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो