scriptअस्थि विर्सजन के लिए गढ़मुक्तेश्वर एवं सौरोंजी के लिए जाएंगी विशेष बस | Special buses will go to Garhmukteshwar and Sauronji for bone immersio | Patrika News

अस्थि विर्सजन के लिए गढ़मुक्तेश्वर एवं सौरोंजी के लिए जाएंगी विशेष बस

locationधौलपुरPublished: May 29, 2020 09:21:52 am

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. लॉकडाउन के दौरान जिले में दिवगंत हुए व्यक्तियों के अस्थि कलश विर्सजन के लिए धार्मिक स्थल गढमुक्तेश्वर तथा सोरोंजी तक नहीं ले जाए जा सके थे। अब इन अस्थि कलशों को विसर्जित किया जा सकेगा। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जो व्यक्ति अपने दिवंगत की अस्थियां विर्सजन करने के लिए गढ़मुक्तेश्वर या सोरोंजी के लिए जाना चाहते हैं,

Special buses will go to Garhmukteshwar and Sauronji for bone immersion

अस्थि विर्सजन के लिए गढ़मुक्तेश्वर एवं सौरोंजी के लिए जाएंगी विशेष बस

अस्थि विर्सजन के लिए गढ़मुक्तेश्वर एवं सौरोंजी के लिए जाएंगी विशेष बस

धौलपुर. लॉकडाउन के दौरान जिले में दिवगंत हुए व्यक्तियों के अस्थि कलश विर्सजन के लिए धार्मिक स्थल गढमुक्तेश्वर तथा सोरोंजी तक नहीं ले जाए जा सके थे। अब इन अस्थि कलशों को विसर्जित किया जा सकेगा। जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया कि जो व्यक्ति अपने दिवंगत की अस्थियां विर्सजन करने के लिए गढ़मुक्तेश्वर या सोरोंजी के लिए जाना चाहते हैं, वे विशेष बसों या निजी वाहन द्वारा जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें जिला कलक्टर कार्यालय में आवेदन करने पर स्वीकृति प्रदान की जाएगी। एक अस्थि कलश के साथ हल्के वाहन की स्थिति में वाहन के ड्राइवर के अतिरिक्त अधिकतम 02 व्यक्ति ही होंगें। यदि बस की अनुमति चाही गई है तो एक बस में एक अस्थि कलश के साथ अधिकतम 2 व्यक्तियों की संख्या के हिसाब से अधिकतम 30 व्यक्ति होंगें। कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टेंसिंग के पालना करनी होगी। अस्थि विर्सजन के अनुष्ठान के अलावा अन्य किसी प्रकार का अनुष्ठान नहीं किया जा सकेगा। उन्होंने उपखण्डाधिकारियों, तहसीलदार, विकास अधिकारी, आयुक्त नगरपरिषद एवं अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका को निर्देशित किया है कि जिन व्यक्तियों के मृत्यु पंजीयन हुए हैं। उनके परिवारों को इस संबंध में आवश्यक रूप से सूचित किया जाए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया है कि सोरोंजी व गढ़मुक्तेश्वर जाने वाले व्यक्तियों का चिकित्सकीय परीक्षण किया जाए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो