scriptSpicy Treat showed stamina, scored 108 runs in 17.4 overs | स्पाइसी ट्रीट ने दिखाया दमखम, 17.4 ओवर में बनाए दिए 108 रन | Patrika News

स्पाइसी ट्रीट ने दिखाया दमखम, 17.4 ओवर में बनाए दिए 108 रन

locationधौलपुरPublished: Jan 10, 2023 08:27:56 pm

Submitted by:

rohit sharma

नगर परिषद धौलपुर की सहभागिता से इंदिरा गांधी स्टेडियम पर धौलपुर प्रीमियर लीग में मंगलवार को स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर विजेता रही। मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच अरविंद रहे।

स्पाइसी ट्रीट ने दिखाया दमखम, 17.4 ओवर में बनाए दिए 108 रन
स्पाइसी ट्रीट ने दिखाया दमखम, 17.4 ओवर में बनाए दिए 108 रन
धौलपुर. नगर परिषद धौलपुर की सहभागिता से इंदिरा गांधी स्टेडियम पर धौलपुर प्रीमियर लीग में मंगलवार को स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर विजेता रही। मैच के दौरान मैन ऑफ द मैच अरविंद रहे। डीपीएल के मीडिया प्रभारी शशांक शर्मा ने बताया लीग के दसवें दिन रॉयल क्रिकेट बाड़ी और स्पाइसी ट्रीट स्ट्राइकर के बीच मैच खेला गया। जिसमें रॉयल क्रिकेट बाड़ी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल क्रिकेट बाड़ी निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 107 रन ही बना सके। टीम की ओर से सबसे ज्यादा अमर सिंह ने 34 रन बनाए स्पाइसी ट्रीट के लिए राजपाल ने 3 ओवर में 20 रन देकर दो विकेट लिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पाइसी ट्रीट ने 17.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाकर 7 विकेट से यह मैच अपनी झोली में डाल दिया। मैच के हीरो अरविंद रहे जिन्होंने 52 गेंदों में 63 रन की शानदार पारी खेली बाड़ी के लिए शाहरुख ने 4 और 25 रन देकर एक विकेट लिया। अरविंद की बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए उनको मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया। मैच के निर्णायक अजय बघेल और फारुख मिर्जा रहे। स्कोरर के रूप में देबू उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि के रूप में पवन शर्मा फॉरेस्टर रहे।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.