scriptअब तेज विकास की ओर बढ़े कदम, बजट घोषणाओं से बदलेगी तस्वीर | Steps towards fast development now, budget announcements will change t | Patrika News

अब तेज विकास की ओर बढ़े कदम, बजट घोषणाओं से बदलेगी तस्वीर

locationधौलपुरPublished: Feb 25, 2021 10:00:12 am

Submitted by:

Naresh

राजाखेड़ा. राज्य बजट में इस बार राजाखेड़ा को लंबे समय बाद लगभग सभी अपेक्षित योजनाओं की पूर्ति के सपना पूरा हुआ है। कृषि विकास के साथ औद्योगिक विकास के लिए रीको इंडस्ट्रियल एरिया की भी सौगात मिल गई है। वहीं कालीतीर योजना की स्वीकृति से राजाखेड़ा के साथ सम्पूर्ण जिले की पेयजल ओर कृषि जल की आवश्यकताएं पूरी हो सकेंगी। जिससे कृषि पर निर्भर जिले को बड़ा लाभ मिल सकेगा।

Steps towards fast development now, budget announcements will change the picture

अब तेज विकास की ओर बढ़े कदम, बजट घोषणाओं से बदलेगी तस्वीर

अब तेज विकास की ओर बढ़े कदम, बजट घोषणाओं से बदलेगी तस्वीर
राजाखेड़ा. राज्य बजट में इस बार राजाखेड़ा को लंबे समय बाद लगभग सभी अपेक्षित योजनाओं की पूर्ति के सपना पूरा हुआ है। कृषि विकास के साथ औद्योगिक विकास के लिए रीको इंडस्ट्रियल एरिया की भी सौगात मिल गई है। वहीं कालीतीर योजना की स्वीकृति से राजाखेड़ा के साथ सम्पूर्ण जिले की पेयजल ओर कृषि जल की आवश्यकताएं पूरी हो सकेंगी। जिससे कृषि पर निर्भर जिले को बड़ा लाभ मिल सकेगा।
कालीतीर बदलेगी तस्वीर
180 करोड़ की कुल लागत की कालीतीर योजना में चम्बल से बारिश के दौरान ओवेरफ्लो होने वाले बाढ़ के पानी को जुलाई से सितंबर माह के बीच लिफ्ट करके पार्वती के बांधों में पहुंचाकर उसे वर्षभर पार्वती ओर उटंगन नदी में जल का बहाव रहेगा। उससे क्षेत्र में कृषि की तस्वीर तो बदलेगी ही भूजल स्तर बढकऱ काफी ऊपर आ जाएगा। जिससे पेयजल की किल्लत भी खत्म हो जाएगी। योजना का लाभ बाड़ी, बसेड़ी, सरमथुरा के साथ सम्पूर्ण जिले को मिलेगा। इसके लिए विधायक रोहित बोहरा लंबे समय से प्रयास कर रहे थे।
मनिया को विशेष लाभ
विधानसभा क्षेत्र के मनिया में ट्रोमा सेंटर आरम्भ होने से अब नेशनल हाइवे पर दुर्घटनाओं में दिन प्रतिदिन घायल होने वाले लोगों की जान बचाई जा सकेगी। मनिया में ही नवीन राजकीय महाविद्यालय की स्थापना से मनिया क्षेत्र के युवाओं की उच्च शिक्षा को नया आयाम मिल सकेगा। मरेना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा बढकऱ अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हो जाएगा। जिससे एक दर्जन ग्राम पंचायतों के एक लाख से अधिक लोगों को गुणवत्ता की चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी और अब उन्हें आगरा-धौलपुर की ओर नहीं भागना पड़ेगा। इस सबसे चिकित्सा क्षेत्र में अब उपखंड आत्मनिर्भर हो सकेगा।
औद्योगिक क्षेत्र की सौगात महत्वपूर्ण
भौगोलिक दृष्टि से आगरा और धौलपुर से दूर होने के कारण अब तक औद्योगिक विकास के सपने से दूर राजाखेड़ा को अब बजट में रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थापना की सौगात मिली है। जिससे अब यहां विभिन्न प्रकार के उद्योगों की स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इससे युवाओं के रोजगार का सपना तो पूरा होगा ही क्षेत्र का विकास भी द्रुत गति से हो सकेगा।
सिलावट में 6 करोड़ का एनिकट
उटंगन नदी के बरसाती पानी को रोककर उसे कृषि में उपयोग के लिए और जलस्तर बढ़ाने के लिए क्षेत्र की आखरी सीमा पर सिलावट में एक एनीकट का निर्माण किया जाएगा। जिस पर 6 करोड़ से अधिक की लागत आएगी। इससे सिलावट बाजना, देवखेड़ा, सिंघावली पंचायतों के लाखों लोगों को लाभ होगा और कृषि विकास भी होगा।
शहरी क्षेत्र में भी सुधरेंगे हालात
नगरपालिका क्षेत्र के लिए फिकल स्लग ट्रीटमेंट प्लांट की स्थापना से कचरा निस्तारण के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन आ सकेगा। वहीं नगरपालिका क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बेहतर सडक़ों के लिए 10 किलोमीटर नवीन सडक़ों का जाल बिछाया जाएगा।
इनका कहना है

मुख्यमंत्री द्वारा राजाखेड़ा क्षेत्र पर विशेष मेहरबानी कर उन्होंने हमारी लगभग सभी मागों को पूरा कर क्षेत्र के विकास का सपना पूरा किया है। इस बजट की खास बात यह है कि छात्र से किसान और युवा से उद्योगपति तक सभी को विकास करने के लिए सारगर्भित विकास योजनाए आरम्भ की गई है। ये बजट क्षेत्र के साथ सम्पूर्ण राजस्थान के चहुंमुखी विकास का मार्ग प्रशस्त करेगा।
रोहित बोहरा, विधायक, राजाखेड़ा
इनका कहना है
विधायक के प्रयासों से विकास के हर मुद्दे पर हमे काफी कुछ मिला है। नि:संदेह हमें विकास के लिए पूरी ताकत लगाने का मौका बजट ने दिया है।
वीरेंद्र सिंह जादौन, नगरपालिका अध्यक्ष राजाखेड़ा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो