scriptवैक्सीन जागरूकता के लिए ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे नुक्कड़ नाटक | Street plays in rural areas for vaccine awareness | Patrika News

वैक्सीन जागरूकता के लिए ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे नुक्कड़ नाटक

locationधौलपुरPublished: Jun 17, 2021 04:57:34 pm

Submitted by:

Naresh

बाड़ी. बुधवार को ग्राम मत्सूरा में पंचायत कोर कमेटी ग्रुप और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टाफ की ओर से गांव में कोविड

Street plays in rural areas for vaccine awareness

वैक्सीन जागरूकता के लिए ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे नुक्कड़ नाटक

वैक्सीन जागरूकता के लिए ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे नुक्कड़ नाटक
-लोक गीतों के माधयम से कोरोना बीमारी और टीका को लेकर किया जा रहा सचेत
बाड़ी. बुधवार को ग्राम मत्सूरा में पंचायत कोर कमेटी ग्रुप और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टाफ की ओर से गांव में कोविड वैक्सीनेशन जागरूकता के लिए ढोल नगाड़ों के साथ प्रभात फेरी एवं गांव में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस दौरान वरिष्ठ अध्यापक गंगाराम गौड द्वारा लोकगीत के माध्यम से ग्रामवासियों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया गया।
पीईईओ राजेन्द्र सिंह ने सभी ग्रामवासियों को प्रेरित करते हुए बताया कि 18 वर्ष से अधिक आयु के युवक वैक्सीन अवश्य लगवाएं। वैक्सीन के माध्यम से ही हम कोरोना को हरा सकते हैं। साथ ही विद्यालय में ज्यादा से ज्यादा प्रवेश के लिए भी ग्रामवासियों को जागरूक किया गया। कोर कमेटी द्वारा गली गली में नारे लगाकर कोरोना जागरूकता पैदा की। इस दौरान विद्यालय द्वारा प्रवेशोत्सव के साथ वैक्सीन जागरूकता के लिए पम्पलेट का वितरण किया गया। इस दौरान पीईईओ राजेन्द्र सिंह, अनवर खान, शिवसिंह मीना, नेहा गोयल, रज्जुलाल रावत, दिलीप मंगल, रघुवीर सिंह, गीता, नन्द कुमार मीणा, रामनरेश गुर्जर, मुनेश बाई मीना, ग्रामसेवक, कमलाकांत शर्मा, बच्छराज मीना सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो