scriptछात्र संगठनों ने यूं दिखाई अपनी ताकत | Student organizations showed their strength like this | Patrika News

छात्र संगठनों ने यूं दिखाई अपनी ताकत

locationधौलपुरPublished: Aug 23, 2019 11:42:16 am

Submitted by:

Mahesh gupta

जिले भर में नामांकन-पत्र दाखिल करने साथ ही छात्रसंघ चुनाव की रंगत छाने लगी है। जिला मुख्यालय पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दोनों प्रमुख छात्र संगठन एबीवीपी व एनएसयूआई के उम्मीदवारों ने जुलूस के रूप में नामांकन दाखिल कर शक्ति प्रदर्शन किया।

छात्र संगठनों ने यूं दिखाई अपनी ताकत

छात्र संगठनों ने यूं दिखाई अपनी ताकत

कॉलेज में दिखाई दी चुनावी रंगत
धौलपुर. जिले भर में नामांकन-पत्र दाखिल करने साथ ही छात्रसंघ चुनाव की रंगत छाने लगी है। जिला मुख्यालय पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दोनों प्रमुख छात्र संगठन एबीवीपी व एनएसयूआई के उम्मीदवारों ने जुलूस के रूप में नामांकन दाखिल कर शक्ति प्रदर्शन किया। हालांकि जुलूस को कॉलेज परिसर में मौजूद पुलिस बल ने मुख्य द्वार से अंदर नहीं आने दिया। इसके चलते उम्मीदवारों के अलावा कुछ ही छात्र अंदर जा सके। लेकिन समर्थक खेल मैदान की दीवार फांद कर कॉलेज परिसर में घुस गए। इस पर पुलिसकर्मियों में हडक़म्प मच गया। उन्होंने कॉलेज परिसर से खेल मैदान की ओर दौड़ लगाई और समर्थकों को परिसर में नहीं आने दिया।
बाहर रह गई दस्तावेजों की फाइल
एनएसयूआई की ओर से नामांकन रैली के दौरान उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार गिरजेश मीणा नामांकन कक्ष में पहुंच गई, लेकिन आईकार्ड सहित अन्य दस्तावेजों की फाइल समर्थकों के पास ही रह गई। ऐसे में एक समर्थक छात्रा मुख्य द्वार पर दस्तावेजों की फाइल के लिए परेशान होती रही। कुछ देर बाद में एक छात्र समर्थक फाइल लेकर पहुंचा तो भागते हुए नामांकन कक्ष तक पहुंचे।
गाडिय़ों का रैला
प्रत्याशियों की ओर से नामांकन दाखिल करने के दौरान भारी संख्या में गाडिय़ों का रैला दिखाई दिया। भले ही अधिकतम खर्च की सीमा पांच हजार रुपए निर्धारित है, लेकिन समर्थकों को लाने के लिए वाहनों का जमकर उपयोग किया गया। इस दौरान कॉलेज परिसर के बाहर ही दो दर्जन से अधिक लग्जरी कारें थीं। जिन पर प्रत्याशियों के पोस्टर भी चस्पा थे।
पुलिस बल रहा तैनात
एक दिन पूर्व छात्र संगठन पदाधिकारियों में हुई कहासुनी के बाद नामांकन दाखिल करने के दौरान पुलिस बल तैनात किया गया था।
इस दौरान कोतवाली थाना प्रभारी रमेश तंवर खुद मौके पर मौजूद रहे। साथ ही महिला कांस्टेबलों को भी तैनात किया गया।
चर्चा करते रहे छात्र
महाविद्यालय में जहां एक ओर प्रत्याशी तथा उनके समर्थक नामांकन दाखिल करने में व्यस्त दिखाई दिए , वहीं अन्य छात्र-छात्राएं चर्चा करते दिखाई दिए। वे इस दौरान यह आकलन में लगे रहे कि किस प्रत्याशी के समर्थन में कितनी संख्या में भीड़ आई है।
इन्होंने दाखिल किए नामांकन
राजकीय पीजी महाविद्यालय
अध्यक्ष- नितिन कुमार कुशवाह
(एबीवीपी), बृजकिशोर कुशवाह (एनएसयूआई) तथा मनीषा मीणा
उपाध्यक्ष – गिरेजेश मीणा (एनएसयूआई) तथा संदीप पहाडिय़ा (एबीवीपी)
महासिचव – अवदेश शर्मा (एबीवीपी), प्रियंका गौतम (एनएसयूआई) तथा ललित बंसल
संयुक्त सचिव – दीपक शर्मा (एनएसयूआई ) तथा निशा कुमारी (एबीवीपी)
राजकीय कन्या महाविद्यालय
एनएसयूआई प्रत्याशी
अध्यक्ष- सविता सेंगर
उपाध्यक्ष- रेनू चौधरी
महासचिव- उमा भास्कर
संयुक्त सचिव- वर्षा कुमारी
एबीवीपी प्रत्याशी
अध्यक्ष- विनिता शर्मा
उपाध्यक्ष- मोहिनी बघेला
महासचिव- जूली रावत
संयुक्त सचिव- प्रियंका शर्मा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो