छात्रसंघ चुनाव: एबीवीपी ने बताया मनमाना निर्णय, एनएसयूआई बोली- पहले जेएनयू और अन्य जगह तो करा लें चुनाव
धौलपुरPublished: Aug 17, 2023 06:44:21 pm
Student union elections news dholpur: धौलपुर. वर्तमान राजनीति कई ऐसे नेता हैं जो छात्रसंघ चुनाव के जरिए लोगों के सामने आए। छात्रसंघ चुनाव किसी प्रदेश में युवाओं की नब्ज तराशने का बेहतर लोकतांत्रिक माध्यम है।
Student union elections news dholpur: धौलपुर. वर्तमान राजनीति कई ऐसे नेता हैं जो छात्रसंघ चुनाव के जरिए लोगों के सामने आए। छात्रसंघ चुनाव किसी प्रदेश में युवाओं की नब्ज तराशने का बेहतर लोकतांत्रिक माध्यम है। लेकिन राज्य सरकार ने गत 12 अगस्त छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी। इससे चुनाव की तैयारी में जुटे विद्यार्थियों और छात्र नेताओं को खासा झटका लगा है। इनकी कुछ समय से चल रही तैयारियों धरी रह गईं।