scriptStudents waiting for PhD for 5 years, 30 did not even get guide | विद्यार्थियों को 5 साल से पीएचडी का इंतजार, 30 को गाइड तक नहीं मिला | Patrika News

विद्यार्थियों को 5 साल से पीएचडी का इंतजार, 30 को गाइड तक नहीं मिला

locationधौलपुरPublished: Jul 05, 2023 10:38:04 am

Submitted by:

rohit sharma

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर से पीएचडी कर रहे 111 विद्यार्थियों को पीएचडी पूर्ण होने का इंतजार है। हाल ये है कि अब तो इंतजार की भी इंतहा हो चुकी है।

विद्यार्थियों को 5 साल से पीएचडी का इंतजार, 30 को गाइड तक नहीं मिला
विद्यार्थियों को 5 साल से पीएचडी का इंतजार, 30 को गाइड तक नहीं मिला
धौलपुर. महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर से पीएचडी कर रहे 111 विद्यार्थियों को पीएचडी पूर्ण होने का इंतजार है। हाल ये है कि अब तो इंतजार की भी इंतहा हो चुकी है। ये विद्यार्थी करीब पांच साल से पीएचडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, करीब 30 विद्यार्थी तो ऐसे हैं जिन्हें विवि अभी तक गाइड तक उपलब्ध नहीं करवा पाई है। खास बात ये है कि कॉमर्स विषय का तो विवि के पास गाइड तक नहीं है। जिससे पीएचडी कर रहे विद्यार्थियों के समक्ष धर्मसंकट की स्थिति खड़ी हो गई है। माना जा रहा है कि विवि की स्थापना के समय से ही यहां पर प्रबंधन व्यवस्था उचित नहीं होने से विद्यार्थियों को आएदिन नई परेशानियों का सामना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि डेढ़ लाख रुपए तक फीस जमा कराने के उपरांत भी विद्यार्थियों को पीएचडी डिग्री उपलब्ध नहीं हो पा रही है। उधर, कुछ विशेष विद्यार्थी जिन्हें इस साल शुरुआत में गाइड मिला और नियमों को दरकिनार कर महज 3 माह में थीसिस भी जमा करा दी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.