सहायक कर्मचारी आता है और चला जाता, बेहाल होम्योपैथी चिकित्सालय
धौलपुरPublished: Mar 09, 2023 04:39:29 pm
राजाखेड़ा उपखंड़ मुख्यालय पर राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय में पिछले दो वर्षों में किसी भी मरीज का इलाज नहीं हो पाया। जबकि यहां दवाओं का पूर्ण स्टॉक है। मामले का खुलासा बुधवार को चिकित्सालय के औचक निरीक्षण पर पहुंचे उपखण्डाधिकारी देवीसिंह के निरीक्षण के दौरान हुआ।


सहायक कर्मचारी आता है और चला जाता, बेहाल होम्योपैथी चिकित्सालय
धौलपुर. राजाखेड़ा उपखंड़ मुख्यालय पर राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय में पिछले दो वर्षों में किसी भी मरीज का इलाज नहीं हो पाया। जबकि यहां दवाओं का पूर्ण स्टॉक है। मामले का खुलासा बुधवार को चिकित्सालय के औचक निरीक्षण पर पहुंचे उपखण्डाधिकारी देवीसिंह के निरीक्षण के दौरान हुआ। एसडीएम ने बताया कि राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय राजाखेड़ा का सुबह 10.53 पर निरीक्षण किया। यहां पदस्थापित मात्र 1 परिचारक (सहायक कर्मचारी) गिर्राज सिंह कार्यरत हंै। जो नियमित चिकित्सालय आते हंै लेकिन यहां मरीजों ने आना बंद कर दिया है। क्योंकि होम्योपैथी चिकित्सक का पद 27 जुलाई 2021 से रिक्त चल रहा है। चिकित्सालय में दवाईयां प्रचुर मात्रा में उपलब्ध है लेकिन पिछले 2 वर्षों से चिकित्सक का पद रिक्त होने के कारण उनका लाभ नहीं मिल पा रहा है। क्योंकि सहायक कर्मचारी को मरीजों को इलाज करने की अनुमति नहीं है। पिछले 2 वर्षो से न ही तो चिकित्सालय का कोई लाभ उपखण्ड के लोगों को मिल रहा है और बगैर अधिकारी के परिचारक भी दिनभर चिकित्सालय में खाली बैठा रहता है। एसडीएम ने बताया कि जिले में 2 होम्योपैथी चिकित्सक हैं जिसमें डॉ.मनोज कुमार तिवारी पर बाड़ी व बीलपुर औषधालय का चार्ज है। राजकीय होम्योपेथी औषधालय बरौली में कार्यरत एचएमओ डॉ.ओमप्रकाश बैरवा को अतिरिक्त चार्ज राजकीय होम्योपैथी औषधालय राजाखेड़ा का देकर सप्ताह में दो से तीन यहां ड्यूटी करने के आदेश दिए हैं। जिससे औषधालय की सेवाओं का लोगों को लाभ मिल सके। होम्योपैथी औषधालय में कार्यरत कम्पाउडर को भी मरीज देखने व दवाइयां देने का अधिकार होता है। विकल्प के रूप में श्रीकृष्ण कम्पाउडर राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय धौलपुर को राजाखेड़ा होम्योपैथी चिकित्सालय के रिक्त पद का अतिरिक्त चार्ज देकर सप्ताह में दो या तीन दिन यहां कार्य करने के लिए कहा है।