scriptSuspicious container coming from Nagaland was caught | नगालैण्ड से आ रहा संदिग्ध कंटनेर पकड़ा, तलाशी में नहीं लगा कुछ हाथ | Patrika News

नगालैण्ड से आ रहा संदिग्ध कंटनेर पकड़ा, तलाशी में नहीं लगा कुछ हाथ

locationधौलपुरPublished: May 18, 2023 12:10:59 pm

Submitted by:

rohit sharma

शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बुधवार को नगालैण्ड से आ रहे संदिग्ध कंटेनर में मादक पदार्थ लाने की सूचना पर उसे जांच के लिए रोका, लेकिन तलाशी में कुछ हाथ नहीं लगा।

नगालैण्ड से आ रहा संदिग्ध कंटनेर पकड़ा, तलाशी में नहीं लगा कुछ हाथ
नगालैण्ड से आ रहा संदिग्ध कंटनेर पकड़ा, तलाशी में नहीं लगा कुछ हाथ
धौलपुर. शहर से गुजर रहे राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने बुधवार को नगालैण्ड से आ रहे संदिग्ध कंटेनर में मादक पदार्थ लाने की सूचना पर उसे जांच के लिए रोका, लेकिन तलाशी में कुछ हाथ नहीं लगा। इससे पहले पुलिस सूचना पर हाइवे पर सतर्क दिखी और सागर पाड़ा पुलिस चौकी से लेकर शहर तक सख्त नाकाबंदी की गई। कंटेनर मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से धौलपुर में हाइवे के रास्ते घुसा था। पुलिस ने इस दौरान अन्य वाहनों की भी जांच की।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.