किडनी का भी रखें ख्याल, अपशिष्ट पदार्थों रोकने में निभाती है मुख्य किरदार
धौलपुरPublished: Mar 09, 2023 01:19:41 pm
भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में मार्च माह के दूसरे सप्ताह के गुरुवार को विश्व किडनी दिवस साल 2006 से मनाया जा रहा है। इस बार यह 9 मार्च को मनाया जा रहा है और इस वर्ष की थीम किडनी हेल्थ फॉर ऑल है।


किडनी का भी रखें ख्याल, अपशिष्ट पदार्थों रोकने में निभाती है मुख्य किरदार
धौलपुर. भारत के साथ-साथ पूरे विश्व में मार्च माह के दूसरे सप्ताह के गुरुवार को विश्व किडनी दिवस साल 2006 से मनाया जा रहा है। इस बार यह 9 मार्च को मनाया जा रहा है और इस वर्ष की थीम किडनी हेल्थ फॉर ऑल है। आजकल अनेक लोग किडनी रोग से जूझ रहे हैं, उन्हें इसके लक्षणों का पता नहीं होता है। इसलिए विश्व किडनी दिवस मनाने का उद्देश्य गुर्दे में होने वाली बीमारियां के लक्षणों एवं बचाव के उपाय के साथ-साथ गुर्दों को कैसे स्वस्थ रखा जा सकता है। इसके लिए आम जनता को जागरूक करना है। आजकल जो गैर संक्रामक रोग जैसे मधुमेह, मोटापा, उच्च रक्तदाव, ह्रदय रोग, कैंसर आदि बीमारी तेजी से बढ़ रही हैं। जिनमें की गुर्दे की बीमारी भी भारतीय जनमानस में एक नई उभरती हुई समस्या है जिसके बारे में आमतौर पर लोग जागरुक नहीं है या अपेक्षा करते हैं।
अमूमन देखा जाता है कि दुनिया की लगभग 9.1 फीसदी आबादी क्रॉनिक किडनी डिजीज (सीकेडी) से पीडि़त है। गुर्दा विकार दुनिया भर में मृत्यु का 12वां प्रमुख कारण है। जिसकी वार्षिक मृत्यु दर 15.7 प्रति एक लाख है। भारत में यह मृत्यु का 8वां प्रमुख कारण है। वर्तमान में दुनिया भर में 2 मिलियन से अधिक लोगों को जीवन के लिए डायलिसिस या गुर्दा प्रत्यारोपण की आवश्यकता है। वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ.विनोद गर्ग का कहना है कि किडनी ऐसे गुमनाम नायक हैं जो बुरे को छानते हैं और अच्छे को रखते हैं इसलिए हमें किडनी की देखभाल व ध्यान रखना चाहिए। किडनी का मुख्य कार्य अतिरिक्त अपशिष्ट और तरल पदार्थ को रक्त से अलग करके शरीर से उत्सर्जित करने का काम करते हैं। किडनी शरीर में खनिज लवण एवं रासायनिक संतुलन को समान रखती है। जिससे कि ब्लड प्रेशर कंट्रोल में सहायता मिलती है। किडनी में बनने वाला एरिथ्रोपोएटिन नामक हार्मोन की मदद से खून निर्माण एतथा एक्टिव विटामिन-डी के कारण हड्डियों को मजबूत बनाने मे सहायता करती है।