scriptअर्धशतक के पास तापमान, मरीजों से हांफा अस्पताल, 300 बेड क्षमता के अस्पताल में तीन गुना मरीज भर्ती | Temperature nears half century, hospital gasping with patients, three | Patrika News

अर्धशतक के पास तापमान, मरीजों से हांफा अस्पताल, 300 बेड क्षमता के अस्पताल में तीन गुना मरीज भर्ती

locationधौलपुरPublished: May 16, 2022 07:14:35 pm

Submitted by:

Naresh

-संसाधन 300 बेड के बराबर
धौलपुर. जिले में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। इसका सीधा असर जिला चिकित्सालय में देखने को मिल रहा है। 300 बेड क्षमता के अस्पताल में तीन गुना मरीज भर्ती हैं।

Temperature nears half century, hospital gasping with patients, three times patients admitted in 300 bed capacity hospital

अर्धशतक के पास तापमान, मरीजों से हांफा अस्पताल, 300 बेड क्षमता के अस्पताल में तीन गुना मरीज भर्ती

अर्धशतक के पास तापमान, मरीजों से हांफा अस्पताल, 300 बेड क्षमता के अस्पताल में तीन गुना मरीज भर्ती

-संसाधन 300 बेड के बराबर

धौलपुर. जिले में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। इसका सीधा असर जिला चिकित्सालय में देखने को मिल रहा है। 300 बेड क्षमता के अस्पताल में तीन गुना मरीज भर्ती हैं। लेकिन चिकित्सालय में संसाधन 300 बेड के अनुसार ही उपलब्ध हैं, इसके चलते इन दिनों चिकित्सालय स्टाफ हांफ रहा है। इसके चलते मरीजों को तो परेशानी भुगतनी पड़ रही है, वहीं नर्सिंगकर्मी व चिकित्सको का भी बुरा हाल है। वहीं आउटडोर ने अब तक का रेकॉर्ड ही तोड़ दिया है। वर्तमान में 2800 से 3000 तक आउटडोर पहुंच रहा है। 300 के मुकाबले लगा रखे हैं 667 बेड गंभीर बात तो यह है कि चिकित्सालय प्रबंधन ने 300 बेड क्षमता के चिकित्सालय में 667 बेड लगाए हैं। इसके बाद भी मरीजों को पर्याप्त मात्रा में बेड उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। वर्तमान में भर्ती मरीजों की संख्या ही 900 के करीब पहुंच रही है। ऐसे में एक बेड पर दो-दो मरीजों का उपचार करना पड़ रहा है। एक बेड पर दो से तीन मरीज मरीजों की संख्या बढऩे के कारण चिकित्सालय में एक बेड पर दो से तीन मरीजों को भर्ती करना पड़ रहा है। वहीं कई मरीजों को टेबलों पर बोतल लगाई जा रही है। वहीं भर्ती मरीजों की संख्या को देखते हुए कई मरीज तो घरों पर ही बोतल लगवा रहे हैं। आईसीयू भी फुल सामान्य वार्ड तो दूर की बात मरीजों को आईसीयू वार्ड में भी बेड मिलना दूभर हो रहा है। सभी आईसीयू में बेड फुल चल रहे हैं। इनमें बेचैनी, घबराहट, मितली, हृदय रोगी भर्ती हंै। गर्मी जनित बीमारियों का प्रकोप वर्तमान में जिले में प्रचण्ड रूप से गर्मी पड़ रही है। जिले में दिनोंदिन तापमान में वृद्धि हो रही है। स्थिति यह है कि गत तीन दिन से तो हर रोज एक से दो डिग्री तापमान में वृद्धि हो रही है। इसके कारण लोगों में अधिकांशत: पेटदर्द, उल्टी, दस्त, मितली, घबराहट, डिहाइड्रेशन की शिकायत आ रही है। स्टाफ स्वीकृत, लेकिन नियुक्ति नहीं जिला मुख्यालय पर 100 बेड बढ़ाने के लिए बजट में घोषणा की थी, इसके बाद राज्य सरकार ने पद स्वीकृत कर आदेश भी जारी कर दिए। लेकिन दिसम्ब माह में आए आदेश के बाद भी अब भी न तो चिकित्सकों की नियुक्ति की है और न ही नर्सिंग स्टाफ लगाया है। ऐसे में पुराने स्टाफ से कार्य चलाया जा रहा है। यह है इनडोर का आंकड़ा तिथि भर्ती मरीज 14 मई 88813 मई 84512 मई 83211 मई 79610 मई 7829 मई 788इनका कहना है जिला चिकित्सालय में इन दिनों स्वीकृत 300 बेड की क्षमता से तीन गुना मरीज आ रहे हैं। लेकिन स्टाफ सीमित है, वहीं स्वीकृति के बाद भी नया स्टाफ नियुक्त नहीं हुआ है। इस कारण संसाधन कम पड़ रहे हैं और चिकित्सालय की हांफने जैसी स्थिति है।
डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार, पीएमओ, जिला चिकित्सालय, धौलपुर।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो