scriptगुर्जर आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर प्रशासन ने की गुर्जर नेताओं के साथ बैठक | The administration has a meeting with the Gujjar leaders in view of th | Patrika News

गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर प्रशासन ने की गुर्जर नेताओं के साथ बैठक

locationधौलपुरPublished: Oct 31, 2020 06:53:01 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर रविवार को जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल व जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने गुर्जर नेताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने आंदोलन की बजाय लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कहने की अपील करते हुए कहा कि सरकारी संपत्ति को किसी प्रकार का नुकसान न हो साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से लोकतांत्रिक व्यवस्था

 The administration has a meeting with the Gujjar leaders in view of the Gujjar reservation movement

गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर प्रशासन ने की गुर्जर नेताओं के साथ बैठक

गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर प्रशासन ने की गुर्जर नेताओं के साथ बैठक
-राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को प्राथमिकता-डीएम
धौलपुर. गुर्जर आरक्षण आंदोलन के मद्देनजर रविवार को जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल व जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने गुर्जर नेताओं के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने आंदोलन की बजाय लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कहने की अपील करते हुए कहा कि सरकारी संपत्ति को किसी प्रकार का नुकसान न हो साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से लोकतांत्रिक व्यवस्था और सकारात्मक माहौल में अपनी बात रखें और ज्ञापन आदि दें । जिला प्रशासन के बिना संज्ञान और अनुमति के संगठित प्रतिनिधित्व भी प्रतिबंधित रहेगा । उन्होंने गुर्जर नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में धारा 144 लागू की गई है । राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को प्राथमिकता प्रदान करें, किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था का उल्लंघन करने का प्रयास नहीं करें और जिला प्रशासन का सहयोग करें । राज्य के अधिकांश जिलों में इंटरनेट व्यवस्था बंद की गई है, लेकिन जिले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए प्रशासन की ओर से किसी भी प्रकार की व्यवस्था बाधित न हो इसके प्रयास किए जाएंगे । किसी भी स्थान पर रेल की पटरियों, रोडवेज बसों तथा अन्य यातायात व्यवस्थाओं को बाधित न करें । बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में शांतिपूर्ण तरीके से ज्ञापन देने तथा अपनी मांग रखने का अधिकार है, लेकिन कानून का उल्ल्ंघान करना अपराध है । सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना, आगजनी की घटनाओं, पुलिस पर पथराव, रेल की पटरियां उखाडऩा, रेलजाम, सरकारी या गैर सरकारी बसों को नुकसान पहुंचाने के अलावा एम्बुलेंस सेवा तथा अन्य आवश्य सेवाओं में बाधा डालना अपराध की श्रेणी में आता है । सभी नेता समाज हित में पूर्व में जो घटनाएं हुई है, उनकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए प्रशासन का सहयोग करें । पुलिस शांतिपूर्ण तरीके से बाजिब मांगों, ज्ञापन आदि व्यवस्थाओं में आमजन के साथ है । अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार वर्मा ने कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त शक्तियों के अनुसार किसी को भी शांतिपूर्ण सभा करने का पूर्ण अधिकार है, लेकिन अनुचित तरीके से प्रशासन के कार्यों में बाधा, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाकर सभा करना अनुचित है । उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने तथा कानून को अपने हाथ में लेकर शांति व्यवस्था भंग करने वालों पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी । जिला प्रशासन का सहयोग कर शांति व्यवस्था बनाएं रखें । कोविड 19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखें और 5 से ज्यादा लोग एक साथ इकठ्ठे न रहें, नियमों को दरकिनार न करें । बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूर्व की तरह बाधित न हों और जिला प्रशासन का सहयोग कर शांतिपूर्ण तरीके से अपनी मांग रखें । जिला पुलिस व प्रशासन किसी भी प्रकार की परिस्थितियों से निपटने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है । गुर्जर नेताओं से शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बाजिब मांग और ज्ञापन देने की बात कही । पुलिस आपके साथ है किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो,कानून व्यवस्था बाधित न हो इसके लिए अपने समाज की बैठक लेकर शांतिपूर्ण सकारात्मक माहौल बनाएं । इस दौरान गुर्जर नेता जसवंत सिंह गुर्जर ने कहा कि जिले में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हो इसके लिए जिला प्रशासन को आश्वस्त किया और कहा कि सरकारी संपत्ति को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो इसके लिए समाज से सकारात्मक रहकर बाजिब मांग रखने की अपील की । जबकि गुर्जर नेता लाखन सिंह खिडोरा, पूर्व चेयरमैन कमल कंसाना, जंडेल सिंह गुर्जर ने भी अपनी बात रखी और कहा कि समाज कंटकों के चक्कर में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न हों इसके लिए जिला प्रशासन आस्वस्त किया । इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी धीरेंद्र सिंह, तहसीलदार भगवत शरण त्यागी, उप पुलिस उपाधीक्षक देवी सहाय मीना तथा अन्य अधिकारी व गुर्जर नेता अवधेश गुर्जर, गिरीश गुर्जर, सत्यभान गुर्जर, भगवान दास, सरपंच मोरोली तहसीलदार सिंह गुर्जर, राजकुमार घुरैया, पूर्व प्रधान उदयभान सिंह आदि मौजूद रहे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो