धौलपुर

प्रशासन ने निकाला पैदल मार्च, कार्रवाई से चेहरों पर नजर आए मास्क

राजाखेड़ा. बुधवार को राजाखेड़ा के स्थानीय प्रशासन ने उपखण्ड कार्यालय से मुख्य बाजार होते हुए पुलिस चौकी टाउन तक कोरोना की सावधानियों के प्रति जागरूकता अभियान के तहत समझाइश अभियान चलाया।

धौलपुरApr 15, 2021 / 10:36 am

Naresh

प्रशासन ने निकाला पैदल मार्च, कार्रवाई से चेहरों पर नजर आए मास्क

प्रशासन ने निकाला पैदल मार्च, कार्रवाई से चेहरों पर नजर आए मास्क
राजाखेड़ा. बुधवार को राजाखेड़ा के स्थानीय प्रशासन ने उपखण्ड कार्यालय से मुख्य बाजार होते हुए पुलिस चौकी टाउन तक कोरोना की सावधानियों के प्रति जागरूकता अभियान के तहत समझाइश अभियान चलाया।
पैदल मार्च राजाखेड़ा उपखण्ड अधिकारी बृजेश कुमार मंगल के नेतृत्व में निकाला गया। साथ ही पैदल मार्च में थाना प्रभारी हनुमान सहाय, ईओ नगरपालिका राहुल मित्तल और कार्यवाहक तहसीलदार नाहरसिंह भी मौजूद रहे। जिसमें दुकानदारों को कोरोना की सावधानियों और सरकार की गाइड लाइन के प्रति समझाया गया। विशेष सावधानी बरतने के निर्देश भी जारी किए गए। उसके बाबजूद नगरपालिका प्रशासन, उपखण्ड कार्यालय और राजाखेड़ा पुलिस की ओर से कई प्रतिष्ठानों के चालान तत्काल काटे गए। साथ ही दोपहिया वाहन पर बिना मास्क वालों के भी चालान काटे गए। उन्हें समझाया गया कि मास्क ओर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना न करके वे अपने और अन्य लोगों के जीवन को खतरे में डाल रहे हंै।
राजाखेड़ा के मुख्य बाजार में बहुत सी दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना प्रभावी ढंग से नहीं पायी गई। जिनके भी चालान काटे गए। एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि अभी सकारात्मक तरीके से समझाया जा रहा है। अगर लापरवाही ज्यादा बरती गई, तो प्रशासन और सख्त कार्यवाही कर ठोस कदम उठाएगा। जिसमें महामारी अधिनियम के तहत कानूनी कार्यवाही भी शामिल हैं, क्योंकि व्यापारी एक जिम्मेदार वर्ग है। वह समाज को नई दिशा भी देता है। ऐसे में उससे प्रशासन व समाज को अधिक अपेक्षाएं होती है। वे अपनी जिम्मेदारी को समझें और कोरोना के विरुद्ध युद्ध में अपनी बड़ी भूमिका निभा कर एक नया आयाम स्थापित करें।
जिद्द बहस करने वाले लोगों को पुलिस प्रशासन ने थाने व चौकी में हिरासत में भी लिया। पूरे पैदल मार्च में एसडीएम ने चार चालान काट कर दो हजार रुपए की राशि वसूली। साथ ही पुलिस विभाग ने कार्यवाही करते हुए नौ चालान काटकर बत्तीस सौ रुपए वसूले। वहीं नगरपालिका की ओर से ग्यारह लोगों के चालान काटकर पंद्रह सौ रुपए वसूले गए। कार्यवाही में बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा।

Home / Dholpur / प्रशासन ने निकाला पैदल मार्च, कार्रवाई से चेहरों पर नजर आए मास्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.