scriptThe disease spread from house to house, 19 thousand patients reached t | बीमारी ने घर-घर पसारे पैर, 10 दिन में अस्पताल पहुंचे 19 हजार मरीज | Patrika News

बीमारी ने घर-घर पसारे पैर, 10 दिन में अस्पताल पहुंचे 19 हजार मरीज

locationधौलपुरPublished: Aug 08, 2023 06:04:47 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. बीते कुछ दिनों से सदी-जुखाम, बुखार और आई फ्लू ने लोगों को चपेट में ले रखा है। हाल ये है कि बड़ी संख्या में मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। गत 28 जुलाई से 7 अगस्त तक जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए करीब 19 हजार 300 से अधिक लोग पहुंचे हैं।

 The disease spread from house to house, 19 thousand patients reached the hospital in 10 days
धौलपुर. बीते कुछ दिनों से सदी-जुखाम, बुखार और आई फ्लू ने लोगों को चपेट में ले रखा है। हाल ये है कि बड़ी संख्या में मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। गत 28 जुलाई से 7 अगस्त तक जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए करीब 19 हजार 300 से अधिक लोग पहुंचे हैं। इन मरीजों ने ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराकर चिकित्सकों से उपचार लिया। हाल ये है कि अस्पताल में पर्चा बनवाने के लिए लोगों को खासा इतंजार तक करना पड़ा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.