बीमारी ने घर-घर पसारे पैर, 10 दिन में अस्पताल पहुंचे 19 हजार मरीज
धौलपुरPublished: Aug 08, 2023 06:04:47 pm
धौलपुर. बीते कुछ दिनों से सदी-जुखाम, बुखार और आई फ्लू ने लोगों को चपेट में ले रखा है। हाल ये है कि बड़ी संख्या में मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। गत 28 जुलाई से 7 अगस्त तक जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए करीब 19 हजार 300 से अधिक लोग पहुंचे हैं।
धौलपुर. बीते कुछ दिनों से सदी-जुखाम, बुखार और आई फ्लू ने लोगों को चपेट में ले रखा है। हाल ये है कि बड़ी संख्या में मौसमी बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। गत 28 जुलाई से 7 अगस्त तक जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए करीब 19 हजार 300 से अधिक लोग पहुंचे हैं। इन मरीजों ने ओपीडी में रजिस्ट्रेशन कराकर चिकित्सकों से उपचार लिया। हाल ये है कि अस्पताल में पर्चा बनवाने के लिए लोगों को खासा इतंजार तक करना पड़ा।