scriptचिकित्सक पिता को जान से मारने के लिए चलाई थी पुत्र ने गोली, तलाश में जुटी पुलिस | The doctor shot the father to kill his father, the police started sear | Patrika News

चिकित्सक पिता को जान से मारने के लिए चलाई थी पुत्र ने गोली, तलाश में जुटी पुलिस

locationधौलपुरPublished: Jul 03, 2020 05:11:05 pm

Submitted by:

Naresh

धौलपुर. यहां कोतवाली थाना इलाके में भामतीपुरा में फायरिंग की घटना को लेकर शुक्रवार को राजकीय चिकित्सक ने अपने पुत्र के खिलाफ जान लेवा हमला करते हुए गोली चलाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दर्ज मामले पर आरोपी चिकित्सक पुत्र को पकडऩे के लिए उसके ठिकानों पर दबिशें भी दी, लेकिन कोई सफतला हाथ नहीं लग सकी है।

 The doctor shot the father to kill his father, the police started searching

चिकित्सक पिता को जान से मारने के लिए चलाई थी पुत्र ने गोली, तलाश में जुटी पुलिस

चिकित्सक पिता को जान से मारने के लिए चलाई थी पुत्र ने गोली, तलाश में जुटी पुलिस
-आरोपी युवक के खिलाफ पिता ने कराया मामला दर्ज

धौलपुर. यहां कोतवाली थाना इलाके में भामतीपुरा में फायरिंग की घटना को लेकर शुक्रवार को राजकीय चिकित्सक ने अपने पुत्र के खिलाफ जान लेवा हमला करते हुए गोली चलाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दर्ज मामले पर आरोपी चिकित्सक पुत्र को पकडऩे के लिए उसके ठिकानों पर दबिशें भी दी, लेकिन कोई सफतला हाथ नहीं लग सकी है।
कोतवाली थाना प्रभारी चन्द्रभान सिंह ने बताया कि जिला अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक के पद पर कार्यरत डॉ. महेश राठौड़ बुधवार शाम भामतीपुरा स्थित अपने निजी क्लिीनिक पर मरीज को देख रहे थे। इस दौरान उनका बड़ा पुत्र आदित्य यहां पहुंचा और अपने पिता डॉ. महेन्द्र से बंटवारे की मांग करने हुए अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा और इस दौरान आदित्य ने देसी कट्टा निकाल कर फायर दिया। गोली क्लिीनिक पर दिखाने आए पांच वर्षीय बालक हाउसिंग बोर्ड निवासी तरुण शर्मा पुत्र बांकेलाल के एड़ी लग गई। फायरिंग से आसपास मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई और आरोपित चिकित्सक का पुत्र मौके से फरार हो गया। इस दौरान आरोपित युवक एक पत्र भी मौके पर छोड़ गया है। इसके बाद डॉ. महेन्द्र ने घायल बालक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे और भर्ती कराया, यहां बालक का इलाज जारी है। थाना प्रभारी ने बताया के संबंध में डॉ. महेश राठौड़ ने अपने पुत्र आदित्य पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
अपराधिक प्रवृति है आरोपी
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि चिकित्सक डॉ. महेश राठौड़ पर फायरिंग करने वाला उसका पुत्र आदित्य अपराधिक प्रवृति है और हाल में बाड़ी कस्बे में रहने की जानकारी मिली है। पुलिस ने आरोपी के ठिकानों पर बाड़ी में दबिश भी दी, लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी है, इसके आलवा आरोपी के उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद जिले में आने-जाने की जानकारी मिली है, जिसे लेकर एक पुलिस टीम को आरोपी की तलाश में शिकोहाबाद भेजा गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो