scriptThe encroachment which became a hindrance in the construction of the d | नाला निर्माण में अवरोध बने अतिक्रमण को हटाया, कुछ लोगों ने जताया विरोध....देखें वीडियो | Patrika News

नाला निर्माण में अवरोध बने अतिक्रमण को हटाया, कुछ लोगों ने जताया विरोध....देखें वीडियो

locationधौलपुरPublished: Jul 22, 2023 07:03:23 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. शहर से लगे गांव तगावली में शनिवार को नाला निर्माण में बाधक बन रहे स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया, जिस पर पुलिस और अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत कराया।

The encroachment which became a hindrance in the construction of the drain was removed, some people protested....watch video
धौलपुर. शहर से लगे गांव तगावली में शनिवार को नाला निर्माण में बाधक बन रहे स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया, जिस पर पुलिस और अधिकारियों ने समझाइश कर मामला शांत कराया। कार्रवाई शाम तक रही। यहां आम रास्ते में जलभराव के चलते नाला निर्माण होना है। इससे पूर्व नाला निर्माण करने पर विरोध के चलते कार्य रोक दिया गया था। इस दफा स्थानीय प्रशासन भारी पुलिस बल और तैयारी के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण को हटाया गया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.