scriptThe girl committed suicide by hanging herself on the way to Gwalior | युवती ने लगाया फंदा, ग्वालियर ले जाते रास्ते में तोड़ा दम | Patrika News

युवती ने लगाया फंदा, ग्वालियर ले जाते रास्ते में तोड़ा दम

locationधौलपुरPublished: Nov 08, 2023 05:20:40 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

- सोने का गुर्जा थाने के गांव नयापुरा की घटना

The girl committed suicide by hanging herself on the way to Gwalior
dholpur, बाड़ी. उपखंड के सोने का गुर्जा थाना क्षेत्र के नयापुरा गांव में 18 वर्षीय युवती ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर के पीछे पेड़ से चुन्नी से फंदा लगा खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। उधर, परिजनों को घटना की जानकारी हुई तो युवती को नीचे और सरमथुरा अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने गंभीर हालत होने पर रैफर कर दिया। धौलपुर से ग्वालियर ले जाते समय युवती ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना को लेकर थाना पुलिस ने बाड़ी अस्पताल में मृतका का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.