चंबल के बीहड़ों में रेल लाइन के पास मिला पानीपूरी बेचने वाले युवक का क्षत-विक्षत शव
- 18 को मुरैना से फरीदाबाद के लिए निकला था, ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका
धौलपुर. मुरैना से फरीदाबाद जा रहे पानीपूरी बेचने वाले एक युवक का शव शहर के नजदीक चंबल नदी के बीहड़ों में रेल लाइन के पास शनिवार सुबह क्षत-विक्षत हालत में मिला। रेलवे पटरियों के पास शव मिलने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि शनिवार सुबह चरवाहों ने बीहड़ों में एक शव पड़ा होने की सूचना दी थी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने से पुलिसकर्मियों को मौके पर रवाना किया गया।
धौलपुर
Published: April 23, 2022 07:50:58 pm
चंबल के बीहड़ों में रेल लाइन के पास मिला पानीपूरी बेचने वाले युवक का क्षत-विक्षत शव - 18 को मुरैना से फरीदाबाद के लिए निकला था, ट्रेन से गिरकर मौत की आशंका धौलपुर. मुरैना से फरीदाबाद जा रहे पानीपूरी बेचने वाले एक युवक का शव शहर के नजदीक चंबल नदी के बीहड़ों में रेल लाइन के पास शनिवार सुबह क्षत-विक्षत हालत में मिला। रेलवे पटरियों के पास शव मिलने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी अध्यात्म गौतम ने बताया कि शनिवार सुबह चरवाहों ने बीहड़ों में एक शव पड़ा होने की सूचना दी थी। सूचना मिलने के बाद कोतवाली थाने से पुलिसकर्मियों को मौके पर रवाना किया गया। शव क्षत-विक्षत हालत में होने पर वह खुद भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। उन्होंने बीहड़ों के आसपास रहने वाले लोगों को बुलाकर शव की पहचान कराई लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिली। इस पर शव को सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि शव मिलने की सूचना आसपास के थानों और मुरैना व आगरा की पुलिस से साझा की गई। इस पर मुरैना जिले के एटरा थाना क्षेत्र के गांव जबरोल से मृतक के परिजन आए और शव की शिनाख्त अनवर खान पुत्र मुन्ना खान के रूप में की। परिजन ने बताया कि अनवर फरीदाबाद में पानीपूरी बेचने का काम करता है। 18 अप्रेल को वह फरीदाबाद जाने के लिए ट्रेन से रवाना हुआ था। पुलिस ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन से गिर कर उसकी मौत हुई है। रविवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करा शव परिजन को सौंप दिया जाएगा।

चंबल के बीहड़ों में रेल लाइन के पास मिला पानीपूरी बेचने वाले युवक का क्षत-विक्षत शव
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
