डिलेवरी ब्वॉय से कट्टे की बल पर लूट, पैसे लेकर भागे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
देसी कट्टा, राशि तथा मोबाइल जब्त वारदात के केवल १५ मिनट बाद ही पुलिस ने दबोचा
crime news dholpur: धौलपुर. पचगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में रेस्टोरेंट के एक डिलेवरी ब्वॉय के साथ शनिवार रात दो बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट कर ली। साथ ही देसी कट्टे की बट से वार कर दिया।
धौलपुर
Published: February 20, 2022 08:27:29 pm
डिलेवरी ब्वॉय से कट्टे की बल पर लूट, पैसे लेकर भागे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा देसी कट्टा, राशि तथा मोबाइल जब्त वारदात के केवल १५ मिनट बाद ही पुलिस ने दबोचा crime news dholpur: धौलपुर. पचगांव पुलिस चौकी क्षेत्र में रेस्टोरेंट के एक डिलेवरी ब्वॉय के साथ शनिवार रात दो बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट कर ली। साथ ही देसी कट्टे की बट से वार कर दिया। इस दौरान आरोपी राशि, मोबाइल लेकर भाग रहे थे, सदर थाना पुलिस के गश्त दल तत्परता दिखाते हुए मात्र पन्द्रह मिनट में भी दोनों आरोपियों सैंपऊ बाइपास स्थित भागीरथपुरा मोड़ से दबोच लिया। सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने बताया कि शनिवार रात आशीर्वाद रेस्टोरेंट का डिलेवरी ब्वॉय रामलखन पुत्र शिवराम निवासी दिहोली खाना देकर लौट रहा था। इस दौरान लाठखेड़ा मंदिर के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने अवैध हथियार के बल पर लूटपाट कर ली। साथ ही कट्टे की बट से वार किए। वारदात के समय मौके पर गश्त कर रही पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे। इसी दौरान पुलिस ने घायल से बातचीत कर बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। जिनका पीछा करते हुए पुलिस ने उन्हें अवैध हथियार के साथ सैंपऊ बाइपास स्थित भागीरथपुरा मोड़ के पास दबोच लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि गश्त की गाड़ी में सवार हैड कांस्टेबल रघुवीर सिंह को घायल ने बताया कि दो बाइक सवार उसके साथ मारपीट कर एक हजार रूपए और मोबाइल छीन ले गए हैं। जिनके पास अवैध हथियार है। जिस पर पुलिस ने घायल को अपने साथ लेकर बदमाशों का पीछा शुरू कर दिया। घायल की निशानदेही पर पुलिस ने 3 किलोमीटर दूर भागीरथपुरा के पास दोनों बाइक सवार बदमाशों को धर दबोचा। बाइक सवार बदमाश नरेंद्र जाट और अभिषेक से पुलिस ने 315 बोर का देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। साथ ही लूटी राशि एक हजार तथा मोबाइल को बरामद कर लिए। वहीं वारदात में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ जारी है।

डिलेवरी ब्वॉय से कट्टे की बल पर लूट, पैसे लेकर भागे आरोपियों को पुलिस ने दबोचा
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
