scriptThe water descended, but the way became big potholes | पानी उतरा, पर मार्ग हो गए बड़े-बड़े गड्ढे | Patrika News

पानी उतरा, पर मार्ग हो गए बड़े-बड़े गड्ढे

locationधौलपुरPublished: Oct 12, 2022 07:55:22 pm

Submitted by:

rohit sharma

बाड़ी-सैंपऊ मार्ग को जोडऩे वाली पार्वती रपट के ऊपर से चल रहे पानी से बंद आवागमन बुधवार को शुरू हो गया।

पानी उतरा, पर मार्ग हो गए बड़े-बड़े गड्ढे
पानी उतरा, पर मार्ग हो गए बड़े-बड़े गड्ढे
धौलपुर. बाड़ी-सैंपऊ मार्ग को जोडऩे वाली पार्वती रपट के ऊपर से चल रहे पानी से बंद आवागमन बुधवार को शुरू हो गया। पानी आने से करीब 40 से 50 गांवों का सैंपऊ कस्बे से संपर्क पूरी तरह से टूट गया था। वहीं, रपट के ऊपर से लगातार तीन दिन पानी बहने से यह मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया। रपथ पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए, जिससे राहगीर व वाहन चालकों को निकलने में परेशानी आई। पार्वती रपट पर करीब 30 फुट का आरसीसी खरंजा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। पानी की वजह से गड्ढे हो गए हैं जिससे बाइक व अन्य वाहन चालकों के साथ हादसे की आशंका बढ़ गई है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से रपट की मरम्मत कराने की मांग की है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.