scriptइस त्योहार की थीम, एक रुपया लाओ और मनचाहा सामान ले जाओ | Theme of this festival, bring one rupee and take whatever you want | Patrika News

इस त्योहार की थीम, एक रुपया लाओ और मनचाहा सामान ले जाओ

locationधौलपुरPublished: Sep 28, 2022 05:55:11 pm

Submitted by:

Naresh

– राजस्थान पत्रिका की परिचर्चा में बोले व्यवसायी
: आगरा और ग्वालियर से टक्कर लेने को तैयार धौलपुर का इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार
– हाई रेंज के बड़े एप्लाइंसेस के साथ इस बार छोटे गैजेट भी मौजूद
– दे रहे आकर्षक उपहार और फाइनेंस ऑफर्स

Theme of this festival, bring one rupee and take whatever you want

इस त्योहार की थीम, एक रुपया लाओ और मनचाहा सामान ले जाओ

इस त्योहार की थीम, एक रुपया लाओ और मनचाहा सामान ले जाओ

– राजस्थान पत्रिका की परिचर्चा में बोले व्यवसायी

: आगरा और ग्वालियर से टक्कर लेने को तैयार धौलपुर का इलेक्ट्रॉनिक्स बाजार
– हाई रेंज के बड़े एप्लाइंसेस के साथ इस बार छोटे गैजेट भी मौजूद

– दे रहे आकर्षक उपहार और फाइनेंस ऑफर्स

धौलपुर. धौलपुर के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी फेस्टिव सीजन में अच्छी खरीदारी को लेकर उत्साहित हैं। व्यवसायियों का कहना है कि इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स का बाजार करीब 50 फीसदी तक ऊपर रहेगा। व्यवसायियों के यह विचार सोमवार को राजस्थान पत्रिका की ओर से आयोजित परिचर्चा में सामने आए। परिचर्चा में शहर के प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायियों ने हिस्सा लिया। सभी ने एकस्वर में कहा कि मार्केट में उठाव पिछले कुछ समय से शुरू हो गया है। गर्मियों में भी इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की खासी मांग रही थी। धौलपुर में इस बार सर्वाधिक एसी बिके। बाजार में अब लोग पूछताछ और सामान पसंद करने के लिए आ रहे हैं। अधिकतर लोग टीवी व फ्रिज जैसे बड़े उत्पादों के साथ छोटे गैजेट्स की भी मांग कर रहे हैं। वहीं, लक्जरी उत्पादों की मांग भी बढ़ी है। परिचर्चा में संजीव झा, सुधीर त्रिपाठी, सुमित बंसल और अतुल सिंघल ने हिस्सा लिया। ऑनलाइन को भी मातशहर के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायियों ने कहा कि ऑनलाइन मिलने वाले उत्पादों से कहीं अधिक बेहतर व सस्ते दामों में धौलपुर में ही एप्लाइंसेस उपलब्ध हैं। वहीं, इनकी आफ्टर सेल सर्विस भी ऑनलाइन उत्पादों से बेहतर है।छोटे गैजेट्स भी उपलब्धव्यवसायियों ने बताया कि इस बार बड़े उत्पादों के साथ छोटे गैजेट्स की भी मांग है। शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स शोरूम में जैसे इलेक्ट्रिक डोसा तवा, एग बॉयलर, बार्बिक्यू, ओवन, केटल, चॉपर आदि उपलब्ध हैं।लक्जरी उत्पादों की आ रही मांगव्यवसायियों ने बताया कि धौलपुर में लक्जरी इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की भी मांग आ रही है। डबल डोर फ्रिज, गूगल टीवी, 4के एलईडी, फ्रंट लोड वॉशिंग मशीन समेत अन्य उत्पादों की खासी मांग आ रही है। हाई रेंज के उत्पादों की मांग भी बढ़ी है।दे रहे आकर्षक ऑफरबाजार में खासी मांग को देखते शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स व्यवसायी आकर्षक ऑफर भी दे रहे हैं। लोगों को आसान फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है। इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर तथा उपहार भी दिए जा रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो