अनुमति को लेकर रहा विवाद, चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल कार्यक्रम के बीच बत्ती रही गुल
धौलपुरPublished: Sep 10, 2023 05:28:02 pm
Chambal International Film Festival news: धौलपुर. दो दिवसीय चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-७ का आयोजन का नगर परिषद सभागार में शुभारंभ होना था।
Chambal International Film Festival news: धौलपुर. दो दिवसीय चंबल इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-७ का आयोजन का नगर परिषद सभागार में शुभारंभ होना था। लेकिन आयोजन कर्ताओं की ओर से अनुमति को लेकर विवाद होने से कार्यक्रम बीच में रुक गया। आयोजन कर्ता जिला कलक्ट्रेट पहुंचे, लेकिन जिला कलक्टर बैठक ले रहे थे। बाद में जिला कलक्टर ने मामले में नगर परिषद प्रशासन को निर्देश दिए जिस पर कार्यक्रम शुरू हो पाया।