धौलपुर. मार्च महीने के दूसरे व्यापारिक सप्ताह में सोने एवं चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों से घरेलू शेयर बाजार में रिकवरी और मार्च में शादी-विवाह का सीजन नहीं होने की वजह से 7 मार्च-11 मार्च के सप्ताह में सोने के दाम और चांदी की कीमत में कमी दर्ज की गई। विशेषज्ञों को उम्मीद है कि बाजार उठने से इस सप्ताह सोने-चांदी के भाव में तेजी रह सकती है।सोना हुआ इतना सस्ता7 मार्च: सोमवार को सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में 24 कैरेट सोने का दाम 53,595 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था।8 मार्च: मंगलवार को सोने का भाव 47 रुपए की कमी के साथ 53,548 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह गया।9 मार्च: बुधवार को सोने के दाम में 407 रुपए की गिरावट देखने को मिली। बुधवार को सर्राफा बाजार बंद होने के समय 24 कैरेट सोने के दाम 53,141 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह गए।10 मार्च: गुरुवार को चुनाव नतीजों की घोषणा हुई। इस दिन भी 10 ग्राम सोने के दाम में 261 रुपए की टूट देखने को मिली। इस तरह 10 मार्च को सोने का भाव 52,880 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह गया।11 मार्च: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में सोने का भाव 418 रुपए की टूट के साथ 52,462 रुपए प्रति 10 ग्राम पर रह गया।इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक 7 से 11 मार्च के व्यापारिक सप्ताह में सोना 1,133 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया।चांदी की कीमत भी घटी7 मार्च: सोमवार को सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 70,580 रुपए प्रति किलोग्राम पर थी।8 मार्च: सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत में 310 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी देखने को मिली। इससे चांदी की कीमत चढकऱ 70,890 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।9 मार्च: सप्ताह के तीसरे कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत में 56 रुपए प्रति किलोग्राम की मामूली गिरावट देखी गई। इससे बाजार में चांदी की कीमत 70,834 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।10 मार्च: गुरुवार को चांदी की कीमत में 1,019 रुपए की टूट के साथ 69,815 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई।11 मार्च: सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में चांदी की कीमत में 102 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट दर्ज की गई। इससे सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 69,713 रुपए प्रति किलोग्राम पर रह गई।इस तरह एक व्यापारिक सप्ताह में चांदी की कीमत में 867 रुपए प्रति किलोग्राम की टूट देखने को मिली।