राजाखेड़ा नगपालिका के लिए कांग्रेस से इनको मिला सिंबल
Municipal election news राजाखेड़ा. राजाखेड़ा नगपालिका के लिए कांग्रेस ने ऐनवक्त पर टिकटों की घोषणा की है। कांग्रेस ने वार्ड एक से हीरासिंह, 2 से उषादेवी, तीन से ओमप्रकाश, चार से सज्जन सिंह, पांच से दिलीप, छह से विजेंद्र, सात से सुख देवी आठ से राजेश वर्मा, 9 से जहूर खान, 10 से वीरेंद्र सिंह जादौन, 11 से अर्चना, 12

राजाखेड़ा नगपालिका के लिए कांग्रेस से इनको मिला सिंबल
Municipal election news राजाखेड़ा. राजाखेड़ा नगपालिका के लिए कांग्रेस ने ऐनवक्त पर टिकटों की घोषणा की है। कांग्रेस ने वार्ड एक से हीरासिंह, 2 से उषादेवी, तीन से ओमप्रकाश, चार से सज्जन सिंह, पांच से दिलीप, छह से विजेंद्र, सात से सुख देवी आठ से राजेश वर्मा, 9 से जहूर खान, 10 से वीरेंद्र सिंह जादौन, 11 से अर्चना, 12 से रामेश्वर, 13 से अफतल खान, 14 से मीरा देवी, 15 से हरिसिंह, 16 से सोम्यदेवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हो गई। 17 से रफीक खान, 18 से राजवीर, 19 से पुष्पा देवी 20 से अंजना खान, 21 रिक्त, 22 से शैलेन्द्र, 23 से वीनस जैन, 24 से सीता राठौर, 25 से भारती, 26 से जोगेंद्र सिंह, 27 से नवल सिंह, 28 से वरणेंद्र कुमार मुद्गल, 29 से पवन कुमार, 30 से तेजसिंह, 31 से संजू देवी, 32 से विजय बाबू, 33 से सतेंद्र कुमार, 34 से पूनम, 35 से त्रिपेंद्र कुमार को प्रत्याशी बनाया गया है। जिन्होंने अपने पर्चे भर दिए हैं। इनमे वार्ड 26 से वर्तमान अध्यक्ष सरयू देवी के पति जोगेंद्र सिंह और 27 से उनके ससुर नवल सिंह चुनाव लड़ रहे हैं, जो व्यापार मंडल अध्यक्ष भी हैं। वार्ड 10 से पूर्व पालिकाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भी मैदान में हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Dholpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज