शहर में सूने मकानों को चोरों ने बनाया निशाना, कार, आभूषण और नकदी ले उड़े
- मित्तल कॉलोनी में कनाडा गए सेवानिवृत्त जज के मकान को बनाया निशाना
- हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में असम गया है ट्रांसपोर्टर का परिवार
धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और सूने मकानों को चोरों ने निशाना बनाया है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोर परिवार सहित असम गए ट्रांसपोर्टर के मकान से कार, 85
धौलपुर
Updated: July 27, 2022 08:11:22 pm
शहर में सूने मकानों को चोरों ने बनाया निशाना, कार, आभूषण और नकदी ले उड़े - मित्तल कॉलोनी में कनाडा गए सेवानिवृत्त जज के मकान को बनाया निशाना - हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में असम गया है ट्रांसपोर्टर का परिवार
धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और सूने मकानों को चोरों ने निशाना बनाया है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोर परिवार सहित असम गए ट्रांसपोर्टर के मकान से कार, 85 हजार नगद तथा दो लाख रुपए के आभूषण पार कर ले गए। वहीं, मित्तल कॉलोनी में सेवानिवृत्त जज के मकान से दिनदहाड़े चोर ताला तोड़ कर घडिय़ां और नकदी ले उड़े।
ट्रांसपोर्टर के मकान को बनाया निशाना, ले गए कार, नकदी और आभूषण
हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में चोरों ने परिवार सहित असम गए ट्रांसपोर्टर के मकान को निशाना बनाया। सुबह काम करने आने वाली मेड के घर आने पर चोरी का पता चला। ट्रांसपोर्टर मनीष कुमार गर्ग परिवार के साथ असम गए हैं। उनके माता-पिता कॉलोनी में ही दूसरे मकान में रहते हैं। मंगलवार रात को चोर मनीष के मकान से स्विफ्ट डिजायर कार, 85 हजार रुपए नगद और दो लाख रुपए के आभूषण ले उड़े। बुधवार सुबह मेड के आने पर चोरी का पता चला। उसने मनीष के माता-पिता को सूचना दी। इन्होंने कोतवाली थाने में सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच मुआयना किया।
रिटायर्ड जज गए कनाडा, चोरों ने किया कबाड़ा
मित्तल कॉलोनी में बुधवार को चोरों ने दिनदहाड़े सेवानिवृत्त जज के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर में रखी नगदी और घडिय़ां चोरी कर कर ले गए हैं। जानकारी के अनुसार धौलपुर शहर की मित्तल कॉलोनी में सेवानिवृत्त जज अशोक सक्सेना रहते हैं। कुछ दिन पहले उनकी पत्नी अपने बच्चों के पास बेंगलूरु चली गईं। सक्सेना भी कनाडा चले गए। उनके मकान पर केवल चौकीदार था, मंगलवार सुबह वह किसी काम से चला गया। पुलिस ने बताया कि इस बीच दिनदहाड़े चोरों ने घर से दो कीमती घडिय़ां और कुछ नगदी चुराई है। देरशाम को चौकीदार के आने पर चोरी का पता चला। चोर घर से और क्या चुरा ले गए हैं इसकी पूरी तरह जानकारी सक्सेना के घर वापस आने के बाद ही पता चल सकेगी।

शहर में सूने मकानों को चोरों ने बनाया निशाना, कार, आभूषण और नकदी ले उड़े
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
