scriptThis time Lord Vishnu will remain in Yognidra for five months | इस बार पांच माह योगनिद्रा में रहेंगे भगवान विष्णु | Patrika News

इस बार पांच माह योगनिद्रा में रहेंगे भगवान विष्णु

locationधौलपुरPublished: Jun 28, 2023 07:16:09 pm

Submitted by:

Naresh Lawaniyan

धौलपुर. हिंदू धर्म में एकादशी के दिन का बहुत ही अधिक महत्व है। यह तिथि हर महीने में दो बार आती है, किंतु सभी एकादशियों में निर्जला, देवशयनी और देवोत्थान एकादशी का बहुत ही अधिक महत्व माना गया है। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी इस बार 29 जून दिन गुरुवार को पड़ रही है। इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं।

 

This time Lord Vishnu will remain in Yognidra for five months
धौलपुर. हिंदू धर्म में एकादशी के दिन का बहुत ही अधिक महत्व है। यह तिथि हर महीने में दो बार आती है, किंतु सभी एकादशियों में निर्जला, देवशयनी और देवोत्थान एकादशी का बहुत ही अधिक महत्व माना गया है। आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी इस बार 29 जून दिन गुरुवार को पड़ रही है। इसे देवशयनी एकादशी कहते हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.