scriptतकनीक के साथ नवाचार और सुविधाओं से वंचित प्रदेश के हजारों कृषि संकाय विद्यार्थी | Thousands of agriculture faculty students of the state are deprived of technology, innovation and facilities | Patrika News
धौलपुर

तकनीक के साथ नवाचार और सुविधाओं से वंचित प्रदेश के हजारों कृषि संकाय विद्यार्थी

राज्य सरकार प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन तो दे रही है, लेकिन कृषि से जुड़े विद्यार्थियों को तकनीक से दूर रखने के साथ नवाचार व सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है। सरकार के इस दोगले व्यवहार से कृषि विषय की पढ़ाई करने वाले प्रदेश में संचालित 398 स्कूलों के हजारों होनहार छात्र सरकार की योजना से वंचित हैं।

धौलपुरNov 28, 2024 / 06:18 pm

Naresh

तकनीक के साथ नवाचार और सुविधाओं से वंचित प्रदेश के हजारों कृषि संकाय विद्यार्थी Thousands of agriculture faculty students of the state are deprived of innovation and facilities along with technology
-सभी वर्गों के विद्यार्थियों को मिल रहे फ्री टेबलेट और 3 साल तक फ्री इंटरनेट

-विद्यार्थियों को तकनीकी से जोडऩे की जगह दूरी बनाने का प्रयास

धौलपुर.राज्य सरकार प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन तो दे रही है, लेकिन कृषि से जुड़े विद्यार्थियों को तकनीक से दूर रखने के साथ नवाचार व सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है। सरकार के इस दोगले व्यवहार से कृषि विषय की पढ़ाई करने वाले प्रदेश में संचालित 398 स्कूलों के हजारों होनहार छात्र सरकार की योजना से वंचित हैं।
राज्य में आठवीं, दसवीं और बारहवीं कक्षा में मेरिट में आने वाले 55 हजार 800 विद्यार्थियों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य सरकार टेबलेट वितरण के साथ 3 साल तक इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवा रही है। इसके अंतर्गत सत्र 2021-22 व 22-23 के बोर्ड की सभी कक्षाओं आठवीं, दसवीं तथा बारहवीं के कला, वाणिज्य, विज्ञान, प्रवेशिका व वरिष्ठ उपाध्याय के छात्र-छात्रा शामिल हैं। लेकिन दोनों ही वर्षों में कृषि संकाय का एक भी विद्यार्थी इस योजना में शामिल नहीं है। जिससे कृषि से जुड़े विद्यार्थियों को तकनीक से दूर रखने के साथ नवाचार व सुविधाओं से भी वंचित रखा जा रहा है। ऐसे में योजना से कृषि संकाय की प्रतिभाएं वंचित हो रही हैं।
कृषि विद्यार्थी दे रहे अच्छे परिणाम

राज्य भर में 398 स्कूलों में कृषि संकाय संचालित है। पहले यह विज्ञान संकाय के साथ ही माना जाता था। लेकिन पूर्व की अशोक गहलोत सरकार ने कृषि को महत्व देने की योजना को लागू करते हुए इसे अलग से कृषि संकाय 2020 में घोषित किया। जिससे कि प्रदेश के बच्चों में कृषि के प्रति रुचि उत्पन्न हो। प्रदेश में हर वर्ष कृषि संकाय के होनहार विद्यार्थी अच्छा परिणाम दे रहे हैं। इस वर्ष भी कृषि संकाय में सैकड़ों विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।
– राज्य के कृषि संकाय के विद्यार्थियों के साथ दोगला व्यवहार सही नहीं है। हमारा देश कृषि प्रधान देश है और कृषि को महत्व देने के उद्देश्य से ही कृषि विषय को अलग संकाय किया गया है। कृषि संकाय के विद्यार्थियों को भी नि:शुल्क टैबलेट वितरण योजना में शामिल करके टैबलेट व सिम का वितरण किया जाए।
मोहर सिंह सलावद, प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षक संघ रेस्टा

राज्य मेरिट कट ऑफ परीक्षा 2022

कक्षा चयनित मेरिट कट ऑफ

आठवीं 6000 90.83

दसवीं 5880 86.17

प्रवेशिका 120 75.67

बारहवीं कला 2864 90.2
बारहवीं कॉमर्स 423 83

बारहवीं साइंस 2593 85.4

वरिष्ठ उपा. 120 83.8

——–

राज्य मेरिट कट ऑफ परीक्षा 2023

कक्षा चयनित मेरिट कट ऑफ

आठवीं 6000 90.50

दसवीं 5880 87
प्रवेशिका 120 79

बारहवीं कला 2864 90.20

बारहवीं कॉमर्स 423 82.4

बारहवीं साइंस 2593 85.6

वरिष्ठ उपा. 120 79

Hindi News / Dholpur / तकनीक के साथ नवाचार और सुविधाओं से वंचित प्रदेश के हजारों कृषि संकाय विद्यार्थी

ट्रेंडिंग वीडियो