धौलपुर

तीन किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा पानी

गर्मी की शुरूआत के साथ ही
इलाके के गांव झिरी में पेयजल संकट गहराने लगा है। यहां पिछले लंबे समय

धौलपुरMar 28, 2015 / 10:36 pm

कमल राजपूत

सरमथुरा। गर्मी की शुरूआत के साथ ही इलाके के गांव झिरी में पेयजल संकट गहराने लगा है। यहां पिछले लंबे समय से पेयजल किल्लत बनी हुई है। यहां ग्रामीणों को तीन किलोमीटर दूर चंबल नदी के किनारे बने एक कुएं से पानी लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तीस हैंडपंप लगे हुए हैं।

इनमें से 26 हैंडपंप लंबे समय से खराब पड़े हैं। चार हैंडपंप चालू हालत में है, इनसे पानी की पूर्ति नहीं हो पा रही है। ऎसे में ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण आसपास के कुओं से पानी लाने को मजबूर हो रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीणों की ओर से विकास अधिकारी को भी अवगत कराया गया लेकिन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

यहां पेयजल सप्लाई के लिए चालू की गई 82 गांव योजना का पानी भी नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण संजू जादौन ने बताया कि पेयजल संकट के चलते ग्रामीण परेशान है। इस संबंध में अधिकारियों को कई बार शिकायतें दी जा चुकी हैं लेकिन संकट का हल नहीं किया गया है। अब ग्रामीण शीघ्र ही जयपुर जाकर मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।

Hindi News / Dholpur / तीन किलोमीटर दूर से लाना पड़ रहा पानी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.